ट्रैक्सन आईपीओ (Tracxn Technologies IPO listing) शेयर मार्केट में गुरुवार को लिस्ट हो गई। बीएसई में कंपनी इश्यू प्राइस की तुलना में 3.75 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुई है। वहीं, एनएसई में कंपनी 84.50 रुपये प्रति शेयर या फिर 5.63 प्रतिशत के प्रीमियम पर लिस्ट हुई है। लेकिन सुबह 10.10 मिनट पर कंपनी के शेयर एनएसई में 10 प्रतिशत और बीएसई में 9.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे।
प्री लिस्टिंग ने किया था निराश
कंपनी की प्री-लिस्टिंग ने निवेशकों की धड़कने बढ़ा दी थीं। लिस्ट होने से पहले कंपनी के शेयर 15 रुपये प्रति शेयर के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें, कंपनी का प्रदर्शन ग्रे मार्केट में बहुत शानदार नहीं रहा था। ग्रे मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार बुधवार को कंपनी जीरो रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, एक्सपर्ट ने भी कंपनी की म्युटेड लिस्टिंग का अनुमान जताया था। इस हिसाब से देखें तो कंपनी ने शेयर मार्केट में सधी शुरुआत की है।
गौतम अडानी ने पैसा जुटाने के लिए उठाया बड़ा कदम, पहली बार कर सकते हैं ये काम
कंपनी के आईपीओ से जुड़ी कुछ बड़ी बातें
1- IPO price: कंपनी ने पब्लिक ऑफर का प्राइस बैंड ₹75 से ₹80 प्रति इक्विटी शेयर तय किया था।
2- IPO date: इश्यू के लिए तीन दिवसीय सदस्यता 10 अक्टूबर 2022 से 12 अक्टूबर 2022 तक बोली लगाने के लिए खुली हुई थी।
3- IPO size: कंपनी का आईपीओ के जरिए ₹309.38 करोड़ का फंड जुटाने की योजना थी।
4- Public issue: आईपीओ एक बुक बिल्ड इश्यू है और यह पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल नेचर का था।
5- IPO lot size: एक बोलीदाता कम से कम एक लॉट में आवेदन कर सकता था। एक लॉट में कंपनी के 185 शेयर शामिल थे।