HomeShare Market6 गुना मुनाफे के बाद शेयर खरीदने की मची होड़, 5 दिन...

6 गुना मुनाफे के बाद शेयर खरीदने की मची होड़, 5 दिन में 33% चढ़ गए शेयर

ऐप पर पढ़ें

एंटी ड्रोन सिस्टम और मिलिट्री ट्रेनिंग देने वाली स्मॉलकैप कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर BSE में 9 पर्सेंट की तेजी के साथ 811 रुपये पर पहुंचे हैं। जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के मुनाफे में आए जबरदस्त उछाल से कंपनी के शेयरों को अच्छी रफ्तार मिली है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में 30 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। 

करीब 6 गुना बढ़ा कंपनी का मुनाफा, 5 दिन में शेयरों में 33% की तेजी
जेन टेक्नोलॉजीज के शेयर 3 अगस्त 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 607.55 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2023 को 811 रुपये पर पहुंच गए हैं। जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों ने पिछले 5 दिन में 33 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कंपनी को 47.13 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले जेन टेक्नोलॉजीज का प्रॉफिट करीब 6 गुना बढ़ा है। कंपनी को पिछले साल की जून तिमाही में 8.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।  

यह भी पढ़ें- 32000% की तूफानी तेजी, 9 बोनस शेयर के बाद अब कंपनी बांट रही शेयर

6 महीने में शेयरों में 293% का आया उछाल
जेन टेक्नोलॉजीज (Zen Technologies) के शेयरों में पिछले 6 महीने में 293 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 9 फरवरी 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 204.90 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 9 अगस्त 2023 को 811 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 331 पर्सेंट की तेजी आई है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 811 रुपये है। वहीं, जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 175.50 रुपये है। 

यह भी पढ़ें- अडानी इस कारोबार से निकलेंगे बाहर! खबर से सहमे निवेशक, शेयर धड़ाम

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular