ऐप पर पढ़ें
ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स के लिए बड़ी खबर है। ईम्पलॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की सेंट्रल बोर्ड ट्रस्टी (Central Board of Trustees) की मीटिंग 27 और 28 मार्च को होने जा रही है। 233वी सेंट्रल बोर्ड मीटिंग पर सब्सक्राइबर्स की निगाह रहेगी। इसी मीटिंग में ईपीएफओ सब्सक्राइबर्स को कितना ब्याज दिया जाएगा इस पर भी फैसला हो सकता है। बता दें, 232वीं मीटिंग 31 अक्टूबर 2022 को हुई थी।
कितना रह सकता है ब्याज दर?
वैश्विक संकट के बीच बढ़ती महंगाई ने केंद्रीय बैंकों को ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने के लिए मजबूर कर दिया है। जिसका बुरा असर ईएपीओ सब्सक्राइबर्स पर भी पड़ सकता है। वित्त वर्ष 2023 लिए ईपीएफओ का ब्याज दरों में कटौती देखने को मिल सकती है। जिस वजह से इस इन्टरेस्ट रेट्स 8 प्रतिशत के नीचे भी जा सकता है। मौजूदा समय में ईपीएफओ की तरफ से निवेशकों 8.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है।
झुनझुनवाला का यह स्टॉक 70 प्रतिशत हुआ सस्ता, एक्सपर्ट बोले-630 रुपये को करेगा पार
मार्च 2022 में ईपीएफओ की सेट्रल बोर्ड ट्रस्टी ने 4 दशक का सबसे का न्यूनतम ब्याज दर 8.1 प्रतिशत की अनुशंसा की थी। जिस पर जून 2022 में फाइनेंस मिनिस्ट्री ने मुहर लगा थी। 6 करोड़ निवेशकों के लिए यह मीटिंग इसलिए भी अहम हो जाती है क्योंकि वित्त वर्ष 2022 में पहली बार ईपीएफ में ज्यादा निवेश टैक्स के दायरे में आया है।
कई सब्सक्राइबर्स ने ब्याज दरों के क्रेडिट होने में देरी की शिकायत की है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट के फैसले जैसे मुद्दे भी इस मीटिंग का हिस्सा रह सकते हैं।
इस आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका, 60-63 रुपये प्राइस बैंड