HomeShare Market6 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट इसी हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट 

6 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, Ex-Dividend डेट इसी हफ्ते, जानें रिकॉर्ड डेट 

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए गुड न्यूज है। 6 कंपनियां शेयर बाजार में इसी हफ्ते एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। इन 6 कंपनियों में एसबीआई कार्ड, एंजल वन भी शामिल है। आइए जानते हैं कि कौन सी कंपनी कब और कितना डिविडेंड अपने निवेशकों को देने जा रही है। 

1- हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc)

कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया था कि एक शेयर पर 3.25 रुपये का डिविडेंड आने वाले समय में दिया जाएगा। इस डिविडेंड के लिए कंपनी ने 29 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी दिन कंपनी एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड भी करेगी। बता दें, शुक्रवार को हिंदुस्तान जिंक के एक शेयर का भाव 0.92 प्रतिशत की तेजी के साथ 323.15 रुपये के लेवल पर चला गया था। 

2- एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट्स लिमिटेड (SBI Cards and Payment Services Ltd)

10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 2.50 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को देगी। कंपनी 29 मार्च को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। बता दें, शुक्रवार को कंपनी 0.28 प्रतिशत की तेजी के साथ 723 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ था। 

फिर से बुलंदी की ओर बढ़ रहा है अडानी ग्रुप, निवेशकों को बढ़ा विश्वास

3- ब्रांड कॉन्सेप्ट्स  (Brand Concepts)

कंपनी के बोर्ड ने 30 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। कंपनी 29 मार्च 2023 को शेयर बाजार में एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। बता दें, 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 0.50 रुपये का डिविडेंड कंपनी निवेशकों को देगी। 

4- एंजल वन लिमिटेड (Angel One Ltd)

कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर पर 9.60 रुपये का डिविडेंड देने का फैसला किया है। इसके लिए कंपनी ने 31 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। इसी दिन कंपनी एक्स-डिविडेंड के तौर पर भी ट्रेड करेगी। 

5- क्रिसिल लिमिटेड (Crisil)

शुक्रवार को 2.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3050 रुपये के लेवल पर आकर कंपनी के एक शेयर का भाव क्लोज हुआ था। कंपनी की तरफ से योग्य निवेशकों को 23 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड दिया जाएगा। बता दें, क्रिसिल 31 मार्च 2023 को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। 

6- इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (Indraprastha Gas Ltd)

कंपनी ने इस वित्त वर्ष के अंतरिम डिविडेंड देने का फैसला किया है। निवेशकों को 10 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से डिविडेंड दिया जाएगा। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी 31 मार्च 2023 की तारीख को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular