भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक छह से आठ अप्रैल को होगी। इस बैठक में रेपो रेट पर फैसला होगा। इस बार देखना अहम होगा कि आरबीआई रेपो रेट में कोई बदलाव करता भी है या यथावत रखा जाता है।
आपको बता दें कि ये वित्त वर्ष 2022-23 की पहली बैठक है, इस पूरे साल में कुल छह बैठक होने वाली है। हर बार रिजर्व बैंक के गवर्नर की अध्यक्षता वाली यह समिति दरें तय करती हैं। वह मौजूदा घरेलू और आर्थिक स्थितियों पर विचार-विमर्श के बाद द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करती है।
ये पढ़ें-केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, DA में 3 फीसदी इजाफा, सैलरी के हिसाब से समझें-कितना होगा फायदा
संबंधित खबरें
इस तरह का है कार्यक्रम: आरबीआई मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की दूसरी बैठक छह से आठ जून को होगी। वहीं, तीसरी, चौथी और पांचवी बैठकें क्रमश: दो से चार अगस्त, 28-30 सितंबर और 5-7 दिसंबर के बीच होंगी। समिति की छठी बैठक छह से आठ फरवरी-2023 को होगी। गवर्नर की अध्यक्षता वाली मौद्रिक नीति समिति में केंद्रीय बैंक के दो प्रतिनिधियों के अलावा तीन बाहरी सदस्य होते हैं।