HomeShare Market5paisa कैपिटल ने खरीदा IIFL का ऑनलाइन ब्रोकिंग बिजनेस, शेयरों में 8%...

5paisa कैपिटल ने खरीदा IIFL का ऑनलाइन ब्रोकिंग बिजनेस, शेयरों में 8% तक की तेजी

ऐप पर पढ़ें

5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) ने बुधवार को आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) के ऑनलाइन ब्रोकिंग बिजनेस को खरीदने की घोषणा की है। खबर सामने आने के बाद दोनों कंपनियों के शेयर 8 पर्सेंट तक चढ़ गए। निर्मल जैन के कंट्रोल वाले IIFL ग्रुप की डिस्काउंट ब्रोकिंग यूनिट 5पैसा कैपिटल ने ऑल-स्टॉक डील में आईआईएफएल सिक्योरिटीज के ऑनलाइन रिटेल ब्रोकिंग बिजनेस को खरीदने का फैसला किया है। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है। 

इस वजह से हुआ है दोनों कंपनियों का मर्जर
ट्रांजैक्शन के बाद आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) वेल्थ मैनेजमेंट और एडवायजरी सर्विसेज पर फोकस करेगी। दोनों कंपनियों का मर्जर IIFL के अपनी लिस्टेड ब्रोकिंग सब्सिडियरीज को रिस्ट्रक्चर करने से जुड़े कदम का हिस्सा है। मर्जर के अनाउंसमेंट के बाद 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) के शेयर बुधवार को करीब 8 पर्सेंट की तेजी के साथ 351.75 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में कंपनी के शेयर 327.35 रुपये पर बंद हुए। वहीं, IIFL सिक्योरिटीज के शेयर 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 72.4 रुपये पर पहुंचे। कंपनी के शेयर पिछले सेशन में 68.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए थे। 

यह भी पढ़ें- 100 रुपये का स्पेशल डिविडेंड दे रही कंपनी, 5 दिन में 51% चढ़े शेयर, 350 रुपये का है 1 शेयर

मर्जर से 40% बढ़ जाएगा 5पैसा कैपिटल का कस्टमर बेस
आईआईएफएल सिक्योरिटीज (IIFL Securities) और 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) के बोर्ड्स ने मंगलवार को मर्जर को मंजूरी दी है। मर्जर से 5पैसा कैपिटल का कस्टमर बेस करीब 40 पर्सेंट बढ़कर 4.7 मिलियन हो जाएगा। 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) को कनाडा के बिलेनियर्स, प्रेम वत्स की फेयरफैक्स और वार्ड फेरी का सपोर्ट है। 5पैसा कैपिटल कस्टमर्स के मामले में भारत की छठवीं बड़ी ब्रोकर है। जेरोधा, देश की सबसे बड़ी ब्रोकर है और इसके 10 मिलियन से ज्यादा कस्टमर्स हैं। आईआईएफएल ग्रुप से जुड़े सूत्रों का कहना है कि IIFL सिक्योरिटीज, वेल्थ मैनेजमेंट और 10 लाख से 25 करोड़ रुपये के बीच की कैपिटल वाले इंडीविजुअल्स के लिए एडवायजरी पर फोकस करेगी। 

यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस सीक्रेट शेयर ने कर दिया कमाल: निवेशकों को 107% का रिटर्न, एक्सपर्ट बोले-अभी जारी रहेगी तेजी

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular