दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने 5जी नीलामी शुरू होने से पहले 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि (EMD) जमा कराई है। वहीं भारती एयरटेल ने भी अग्रिम के रूप में 5,500 करोड़ रुपये जमा कराए हैं। दूरसंचार विभाग की वेबसाइट पर पात्रता-पूर्व बोलीदाताओं की सूची प्रकाशित की गई है। इसके मुताबिक अडानी डेटा नेटवर्क्स की ईएमडी राशि 100 करोड़ रुपये है।
ईएमडी का क्या है मतलब?
ईएमडी से इस बात का संकेत मिलता है कि स्पेक्ट्रम लेने के लिहाज से किसी कंपनी की क्षमता, रणनीति और योजना क्या है। इससे पात्रता के अंक भी तय होते हैं। वोडाफोन आइडिया ने अग्रिम राशि के रूप में 2,200 करोड़ रुपये जमा कराए है। 14,000 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि के साथ नीलामी के लिए जियो को सबसे अधिक 1,59,830 अंक मिले हैं। 5जी स्पेक्ट्रम की नीलामी 26 जुलाई को शुरू होगी। इसमें कम से कम 4.3 लाख करोड़ रुपये के कुल 72 गीगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को नीलामी के लिए रखा जाएगा।
यह भी पढ़ें- इस स्टॉक से राकेश झुनझुनवाला को मिला ‘जीरो’ रिटर्न, अब पोर्टफोलियो से किया बाहर, बेच दी पूरी हिस्सेदारी
अडानी भी 5G की दौड़ में शामिल
अरबपति कारोबारी गौतम अडानी भी 5G स्पेक्ट्रम हासिल करने की दौड़ में शामिल हैं। अडानी समूह ने एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘भारत इस नीलामी के जरिए अगली पीढ़ी की 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारी कर रहा है, और हम खुली बोली प्रक्रिया में भाग लेने वाले कई आवेदनों में से एक हैं।’’ उन्होंने कहा ‘‘हम हवाई अड्डों, बंदरगाहों और लॉजिस्टिक, बिजली उत्पादन, वितरण और विभिन्न विनिर्माण कार्यों में बढ़ी हुई साइबर सुरक्षा के साथ ही निजी नेटवर्क समाधान मुहैया कराने के लिए 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी में भाग ले रहे हैं।’’