ऐप पर पढ़ें
Zomato Share Target: इस साल फूड डिलिवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में बड़ी गिरावट आई है। जोमैटो का शेयर इस साल अब तक 59% टूट गया है। कंपनी के शेयरों पर लगातार निवेशकों का भरोसा टूटा है और अब ब्रोकरेज फर्म भी टारगेट घटा दिए हैं। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) ने ज़ोमैटो के टारगेट प्राइस को पहले के 100 रुपये से घटाकर 85 रुपये कर दिया है। बता दें कि आज मंगलवार को इंट्रा डे ट्रेड में जोमैटो के शेयर लगभग 1.46% की गिरावट के साथ 59 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इससे पहले जेफरीज ने भी जोमैटो को अपने पोर्टफोलियो से बाहर किया था।
क्या है ब्रोकरेज ने?
ब्रोकरेज ने अपने नोट में लिखा है कि इंडस्ट्री के कम्पिटिटर के साथ बातचीत से संकेत मिलता है कि कमजोर मांग के कारण फूड डिलिवरी सकल माल मूल्य (जीएमवी) की वृद्धि निकट अवधि में कम रह सकती है। ऐसे में जोमैटो के शेयर प्राइस पर टारगेट अभी भी सोमवार के बंद भाव 58.20 रुपये पर 46 प्रतिशत की संभावित बढ़त का सुझाव देता है। कोटक को आशंका है कि FY23 की पहली छमाही में सालाना आधार पर Zomato की फूड डिलिवरी GMV ग्रोथ 35 प्रतिशत कम हो जाएगी। वहीं, सालाना आधार पर दूसरी छमाही में 21 प्रतिशत कम रह जाएगी। हालांकि, औसत ऑर्डर वैल्यू (AOV) मुद्रास्फीति और अधिक डिलीवरी चार्ज के कारण कम होने की संभावना है। ब्रोकरेज के कहा कि मेट्रो और गैर-मेट्रो भौगोलिक क्षेत्रों में मांग में कमी आई है। ब्रोकरेज ने कहा, रेस्तरां चेन में भी मंदी देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर मिलने के बाद निवेशकों के 1 लाख बन गए ₹2.20 करोड़, टाटा ग्रुप के स्टॉक का कमाल
पिछले साल आया था IPO
कंपनी के शेयर (zomato share) आज 59 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसका 52 वीक का लो 40. 55 रुपये और 52 वीक का हाई 142 रुपये है। अभी ऑल टाइम हाई से यह लगभग 58 पर्सेंट टूट गया है। इस साल YTD में यह शेयर 59 पर्सेंट टूट गया है। बता दें कि जोमैटो का आईपीओ पिछले साल आया था।