HomeShare Market570 रुपये तक जा सकता है यह IT शेयर, HDFC सिक्योरिटीज है...

570 रुपये तक जा सकता है यह IT शेयर, HDFC सिक्योरिटीज है स्टॉक पर बुलिश

मिडकैप आईटी स्टॉक बिड़लासॉफ्ट (Birlasoft) आने वाले कुछ महीनों में तगड़ा रिटर्न दे सकता है। बिड़लासॉफ्ट के शेयर शॉर्ट टर्म में 570 रुपये के स्तर पर जा सकते हैं। HDFC सिक्योरिटीज ने एक नोट में कहा है कि बिड़लासॉफ्ट के शेयर जनवरी 2022 में 586 रुपये के हाई तक पहुंच गए थे, इसके बाद कंपनी के शेयरों में करेक्शन हुआ और फरवरी 2022 में स्टॉक्स को 380 रुपये के लेवल पर सपोर्ट मिला। 

कंपनी के शेयरों में कन्फर्म हुआ नया अपट्रेंड
इस साल 24 फरवरी के बाद से कंपनी के शेयरों में तेजी का रुख शुरू हुआ है। कंपनी के शेयर तगड़े वॉल्यूम के साथ 470 रुपये के हाई पर पहुंचे हैं, जिससे नया अपट्रेंड कन्फर्म हुआ है। HDFC सिक्योरिटीज ने अपने नोट में कहा है कि टेक्निकल इंडीकेटर्स पॉजिटिव सिग्नल दे रहे हैं, क्योंकि कंपनी के शेयर 20 और 50 दिन के सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। इसके अलावा, 14 दिन के रिलेटिव स्ट्रेंग्थ इंडेक्स (RSI) जैसे डेली मोमेंटम इंडीकेटर्स ने ओवरसोल्ड लेवल से बाउंस बैक किया है और अब राइजिंग मोड में हैं। 

यह भी पढ़ें- चीनी की कीमतें काबू में रखने के लिए मोदी सरकार उठा सकती है बड़ा कदम

संबंधित खबरें

1-3 महीने के टाइम पीरियड में 520/570 रुपये का टारगेट प्राइस
HDFC सिक्योरिटीज ने बिड़लासॉफ्ट के शेयरों को बाय रेटिंग दी है। ब्रोकरेज हाउस ने कंपनी के शेयरों के लिए 1-3 महीने के टाइम पीरियड में 520/570 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। ब्रोकरेज हाउस ने 440 रुपये के लेवल पर स्टॉप लॉस बनाए रखने को कहा है। एक साल की अवधि में कंपनी के शेयरों में 91 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 17 फीसदी की गिरावट आई है। बिड़लासॉफ्ट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 585.85 रुपये है। वहीं, शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 215.90 रुपये है।  

यह भी पढ़ें- 270 रुपये तक जा सकता है टाटा ग्रुप का यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला ने लगाया है बड़ा दांव
 

RELATED ARTICLES

Most Popular