ऐप पर पढ़ें
Multibagger penny stock: पेनी स्टॉक्स (Penny stock) में निवेश करना जोखिमों से भरा माना जाता है, इसका ताजा उदाहरण जय माता ग्लास लिमिटेड (Jai Mata Glass share) का शेयर है। दरअसल, इस पेनी स्टॉक की कीमत जनवरी में लगातार बढ़ रही थी, शेयर अपर सर्किट को हिट कर रहा था। लेकिन पिछले एक महीने से यह लोअर सर्किट में है। महीनेभर में यह शेयर 57% तक टूट चुका है। वर्तमान में इसकी कीमत 1 रुपये पर आ गई है। बता दें कि दिसंबर और जनवरी महीने में इस शेयर ने 700% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया था।
दो महीने में 740% का रिटर्न
Jai Mata Glass share के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, इसने सिर्फ जनवरी से फरवरी के बीच में ही निवेशकों को 180 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया। इस दौरान यह शेयर 1.44 रुपये से बढ़कर 4.02 रुपये तक पहुंच गया था। वहीं, 5 दिसंबर 2022 को यह शेयर 50 पैसे के भाव पर बिक रहा था और 9 फरवरी को यह 4.2 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यानी दो महीने में ही इसने अपने शेयरहोल्डर्स को 740% का रिटर्न दिया। हालांकि, अब पिछले एक महीने में इस शेयर ने 57% का नुकसान कराया है। इस दौरान इसकी कीमत 4.21 रुपये से घटकर 1.80 रुपये पर आ गई।
केन्द्रीय कर्मचारियों को 18 महीने का DA मिलेगा या नहीं? मोदी सरकार ने कर दिया साफ
कंपनी का कारोबार
बता दें कि जय माता ग्लास लिमिटेड ग्लास व्यवसाय में लगी हुई है और भारत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में बिक्री एजेंट के रूप में ऑर्डर प्राप्त कर रही है।