HomeShare Market555 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, बैंक ने बढ़ाया मिलने वाला...

555 दिन की स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम, बैंक ने बढ़ाया मिलने वाला ब्याज

ऐप पर पढ़ें

प्राइवेट सेक्टर के धनलक्ष्मी बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 3.25 से लेकर 6.60 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। धनलक्ष्मी बैंक अब अपनी 555 दिन वाली एफडी (18 महीने और 7 दिन की एफडी) पर 7.25 पर्सेंट का इंटरेस्ट दे रहा है। बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, नए एफडी रेट्स 3 मई 2023 से लागू हैं।

धनलक्ष्मी बैंक के नए एफडी रेट्स
बैंक अब 7 दिन से लेकर 14 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, 15 दिन से लेकर 45 दिन के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक 5.75 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। 46 दिन से लेकर 90 दिन तक की एफडी पर बैंक 6 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, 91 दिन से लेकर 179 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 6.25 पर्सेंट का ब्याज मिलेगा। 

180 दिन से लेकर 1 साल से कम की एफडी पर बैंक 6.50 पर्सेंट का ब्याज दे रहा है। जबकि 1 साल से 2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर अब 6.75 पर्सेंट का इंटरेस्ट मिलेगा। वहीं, 555 दिन की एफडी पर बैंक 7.25 पर्सेंट इंटरेस्ट देगा। धनलक्ष्मी बैंक 2 साल से ऊपर और 3 साल तक की एफडी पर अब 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। 

यह भी पढ़ें- Mankind Pharma के IPO पर बढ़ा फायदा, अब 100 रुपये के पार पहुंचा प्रीमियम

1111 दिन की एफडी पर 6.60 पर्सेंट का ब्याज 
3 साल से ज्यादा और 5 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर बैंक अब 6.60 पर्सेंट का इंटरेस्ट देगा। वहीं, 1111 दिन (36 महीने और 15 दिन) की एफडी पर भी बैंक 6.60 पर्सेंट का ब्याज देगा। धनलक्ष्मी बैंक 5 साल से ज्यादा और 10 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.60 पर्सेंट का इंटरेस्ट रेट दे रहा है। बैंक ने अपनी वेबसाइट में जिक्र किया है कि सीनियर सिटीजन्स को धनम टैक्स एडवांटेज डिपॉजिट्स को छोड़कर 1 साल और इससे ऊपर के सभी टर्म डिपॉजिट्स पर 0.50 पर्सेंट का अतिरिक्त ब्याज मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- 2 साल से सुस्त पड़ा है टाटा का यह शेयर, 4 एक्सपर्ट बोले- मुनाफा कमाना है तो खरीदो

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular