ऐप पर पढ़ें
केमिकल इंडस्ट्री से जुड़ी एक छोटी कंपनी युग डेकोर लिमिटेड ने एक बड़े तोहफे का ऐलान किया है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। युग डेकोर लिमिटेड (Yug Decor) अपने इनवेस्टर्स को 15:100 के रेशियो में बोनस शेयर दे रही है। यानी, कंपनी प्रत्येक 100 शेयर पर 15 बोनस शेयर दे रही है। कंपनी के शेयर सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 96 रुपये पर बंद हुए हैं।
कंपनी ने फिक्स की बोनस की रिकॉर्ड डेट
युग डेकोर लिमिटेड ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि कंपनी के बोर्ड ने 18 सितंबर 2023 को हुई मीटिंग में बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट गुरुवार 5 अक्टूबर 2023 फिक्स की है। स्पेशियलिटी केमिकल बिजनेस से जुड़ी कंपनी युग डेकोर (Yug Decor) ने इससे पहले अक्टूबर 2022 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। यानी, कंपनी ने प्रत्येक 2 शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया था। स्मॉलकैप कंपनी युग डेकोर का मार्केट कैप 60 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें- खुलने से पहले ग्रे मार्केट में दहाड़ रहा यह IPO, 25 सितंबर से मौका
2 साल से कम में शेयरों ने दिया 543% रिटर्न
युग डेकोर के शेयरों ने पिछले कुछ साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 18 नवंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 14.93 रुपये पर थे। युग डेकोर के शेयर 18 सितंबर 2023 को बीएसई में 96 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 साल से भी कम में 543 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में युग डेकोर के शेयरों ने 68 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 119.90 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 46.70 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 6 रुपये के शेयर ने दिया 5570 फीसद रिटर्न, अभी और उछलने वाला है स्टॉक
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।