HomeShare Market54 रुपये पर आया था IPO, अब ₹180 के पार पहुंचा भाव,...

54 रुपये पर आया था IPO, अब ₹180 के पार पहुंचा भाव, दो महीने में ही निवेशक मालामाल

ऐप पर पढ़ें

Multibagger IPO: ड्रोन कंपनी ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयरों (Droneacharya Aerial Innovations Ltd) में एक बार फिर खरीदार लौट रहे हैं। कंपनी के शेयर पिछले तीन कारोबारी सत्र से लगातार 5% के अपर सर्किट को हिट कर रहा है। आज बुधवार को यह शेयर 4.67% की तेजी के साथ 180.30 रुपये पर बंद हुआ। बता दें कि 23 दिसंबर 2022 को इसके शेयरों की लिस्टिंग हुई थी। तब से यह शेयर लगातार अपर सर्किट मार रहा था। हालांकि, बाद में यह शेयर बिकवाली के दबाव में था, लेकिन अब एक बार फिर से इसमें तेजी देखी जा रही है। आपको बता दें कि ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस का  आईपीओ 52-54 रुपये के प्राइस बैंड पर आया था। 

जबरदस्त हुई थी शेयरों की लिस्टिंग
ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के शेयर BSE SME एक्सचेंज पर 90 पर्सेंट से ज्यादा के प्रीमियम के साथ 102 रुपये पर लिस्ट हुए थे और पहले ही दिन कंपनी के शेयर अपर सर्किट के साथ 107.10 रुपये पर पहुंच गए थे। यह शेयर 12 जनवरी को अपने लाइफ टाइम हाई 243.35 रुपये तक पहुंच गया था। यानी आईपीओ प्राइस से 350.65 पर्सेंट ज्यादा चढ़ चुका है। इस शेयर ने अपने आईपीओ प्राइस से अब तक 233.89% तक का रिटर्न दिया है। 

टाटा चेयरमैन के एक संकेत से रॉकेट बना यह शेयर, 10% चढ़ा भाव, निवेशक मालामाल

शंकर शर्मा ने लगाया था कंपनी में पैसा
दिग्गज इनवेस्टर शंकर शर्मा,  फिल्म  अभिनेता आमिर खान, रणबीर कपूर समेत  ने ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस में प्री-आईपीओ फेज में पैसा लगाया था। कंपनी का करीब 34 करोड़ रुपये का पब्लिश इश्यू 13 दिसंबर 2022 को ओपन हुआ था और यह 15 दिसंबर तक खुला रहा। ड्रोनआचार्य एरियल इनोवेशंस के आईपीओ को तगड़ा रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के आईपीओ का रिटेल कोटा 330.82 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, आईपीओ का नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स को कोटा 287.40 गुना सब्सक्राइब हुआ। कंपनी का आईपीओ टोटल 243.70 गुना सब्सक्राइब हुआ था।  

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
 

RELATED ARTICLES

Most Popular