ऐप पर पढ़ें
Landmark Cars IPO GMP: इनिशियल पब्लिक आफरिंग यानी आईपीओ (IPO) में दांव लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है। कल मंगलवार, 13 दिसंबर से एक और दिग्गज कंपनी का इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहा है। निवेशक इस इश्यू में 15 दिसंबर तक दांव लगा सकते हैं। यह आईपीओ ऑटोमोबाइल डीलरशिप चेन लैंडमार्क कार्स (Landmark Cars) का है। यह आईपीओ 502 करोड़ रुपये का है और इसका प्राइस बैंड 481-506 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
ग्रे मार्केट में 5% ऊपर है भाव
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) में यह शेयर अपर प्राइस बैंड से 5% ऊपर उपलब्ध हैं। इसका जीएमपी 21 रुपये पर है। इस हिसाब से शेयरों की लिस्टिंग (506+21) 527 रुपये पर होने की संभावना है। यानी दांव लगाने वालों को पहले ही दिन मुनाफा मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- ₹400 का शेयर ₹21 पर बिक रहा, 94% सस्ता हुआ भाव, अब जमकर हो रही खरीदारी, खत्म हुए बुरे दिन!
कम से कम 14,674 रुपये लगाना होगा
आईपीओ का आधा हिस्सा qualified institutional investors के लिए बुक है। इसके बाद 35 प्रतिशत रिटेल और बाकी के 15 प्रतिशत non-institutional investors के लिए रिजर्व है। आईपीओ का लॉट साइज 29 शेयरों का है, जिसके लिए 14,674 रुपये खर्च करने होंगे। एक रिटेल निवेशकों को मैक्सिमम 13 लॉट या 377 शेयरों के लिए 1,90,762 रुपये खर्च करना होगा।
यह भी पढ़ें- 97% तक गिर चुका यह शेयर, अब 19 दिसंबर को कंपनी की होने जा रही नीलामी
402 करोड़ रुपये के हाेंगे OFS
बता दें कि इस आईपीओ में 150 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू और 402 करोड़ रुपये तक का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) शामिल है। टीपीजी ग्रोथ II एसएफ पीटीई लिमिटेड, संजय करसनदास ठक्कर एचयूएफ, आस्था लिमिटेड और गरिमा मिश्रा ओएफएस मार्ग के माध्यम से शेयरों की बिक्री करने वालों में शामिल हैं। लैंडमार्क कार्स ने कहा कि आईपीओ से मिली रकम का उपयोग लोन भुगतान और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।