HomeShare Market5200 करोड़ रुपये की जमीन बेचकर रही कंपनी, 20% चढ़ गए शेयर,...

5200 करोड़ रुपये की जमीन बेचकर रही कंपनी, 20% चढ़ गए शेयर, अब चुकाएगी अपना पूरा कर्ज

ऐप पर पढ़ें

वाडिया ग्रुप की कंपनी बॉम्बे डाइंग के शेयर रॉकेट बन गए हैं। बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी (BMDC) के शेयर गुरुवार को 20 पर्सेंट की तेजी के साथ 168.50 रुपये पर पहुंच गए। कंपनी के शेयरों ने अपना 52 हफ्ते का नया हाई भी बनाया है। बॉम्बे डाइंग के शेयरों में यह तेजी लैंड डील से जुड़ी एक खबर सामने आने के बाद आई है। दरअसल, कंपनी मुंबई के वर्ली में अपनी 22 एकड़ जमीन बेच रही है। बॉम्बे डाइंग के बोर्ड ने जमीन बेचने से जुड़े प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है। 

5200 करोड़ रुपये में बिक रही जमीन
बॉम्बे डाइंग अपनी 22 एकड़ जमीन Goisu Realty को बेच रही है। यह जापान की रियल्टी डिवेलपर सुमितोमो (Sumitomo) की सहायक कंपनी है। यह जमीन 5200 करोड़ रुपये में बिक रही है। वैल्यू के मामले में यह मुंबई की सबसे बड़ी लैंड डील है। सुमितोमो के साथ जमीन का ट्रांजैक्शन 2 चरणों में पूरा होगा। पहले चरण में कंपनी को 4675 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं, दूसरे चरण में कंपनी को बाकी बचे 525 करोड़ रुपये मिलेंगे। ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद बॉम्बे डाइंग कर्ज मुक्त हो जाएगी।

यह भी पढ़ें- गुजरात की कंपनी का आईपीओ 18 सितंबर से खुलेगा, प्राइस बैंड ₹70, चेक GMP

5 महीने में 200 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए कंपनी के शेयर
बॉम्बे डाइंग के शेयरों में पिछले 5 महीने में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर 28 मार्च 2023 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 54.01 रुपये पर थे। बॉम्बे डाइंग के शेयर 14 सितंबर 2023 को बीएसई में 168.50 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों में इस अवधि में 205 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है। वहीं, इस साल अब तक बॉम्बे डाइंग के शेयरों में करीब 108 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 53.37 रुपये है।     

यह भी पढ़ें- इस बैंक के शेयर पर फिदा हुए विदेशी निवेशक, ₹700 पर पहुंचेगा भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular