ऐप पर पढ़ें
वैसे तो सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी Infosys के शेयर में तेजी रही लेकिन यह 52 हफ्ते के लो को टच करने के करीब है। दरअसल, 26 सितंबर 2022 को यह शेयर 1355.50 रुपये के 52 वीक लो पर गया था। वहीं, बुधवार को शेयर की कीमत 1365 रुपये के स्तर तक गई। हालांकि, इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज का भरोसा कायम है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने: घरेलू ब्रोकरेज HDFC सिक्योरिटीज ने इस शेयर के लिए 1815 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है। मतलब ये हुआ कि निवेशकों को दांव लगाने की सलाह दी गई है।
क्यों आई है सुस्ती: Infosys के शेयरों में सुस्ती के कारण पर बोलते हुए जीसीएल ब्रोकिंग के सीईओ रवि सिंघल ने कहा- रूस और यूक्रेन जंग के बाद एक साल से अधिक समय से आईटी शेयरों पर दबाव है। वहीं, अब सिलिकॉन वैली बैंक समेत यूएस के बैंकिंग संकट का भी असर आईटी सेक्टर के शेयरों पर पड़ रहा है। यही वजह है कि सेक्टर की लीडिंग कंपनी Infosys के शेयरों में भी सुस्ती है।
कैसे थे तिमाही नतीजे: दिसंबर तिमाही के दौरान Infosys की कुल आय 39087 करोड़ रुपये थी, जो तिमाही आधार पर 5.29% अधिक और पिछले साल की इसी तिमाही से 20.72% अधिक है। इसके अलावा कंपनी को 6586 करोड़ का मुनाफा हुआ है।