HomeShare Market52% सस्ता हुआ यह शेयर तो बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- ₹425 पर...

52% सस्ता हुआ यह शेयर तो बना रॉकेट, एक्सपर्ट बोले- ₹425 पर जाएगा भाव, पिछले साल आया था IPO

ऐप पर पढ़ें

सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी रही। इस बीच, लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवरी के शेयर (Delhivery share) की भी बंपर खरीदारी हुई और यह 5 प्रतिशत चढ़ गया। इस शेयर की कीमत 343.45 रुपये है। वहीं, ब्रोकरेज भी इस शेयर को खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

क्या कहना है ब्रोकरेज का
ICICI सिक्योरिटीज का अनुमान है कि चालू वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में डेल्हीवरी का राजस्व तिमाही आधार पर 5.8% बढ़ेगा। हालांकि, सालाना आधार पर 6.8% कम रहने का अनुमान है। ब्रोकरेज के मुताबिक लिस्टिंग के बाद पहली बार डेल्हीवरी का EBITDA पॉजिटिव रह सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक यह शेयर के लिए पॉजिटिव ट्रिगर हो सकता है।

टाटा के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची होड़, दो दिन से लग रहा अपर सर्किट, 55 रुपये है कीमत

क्या है टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज ने डेल्हीवरी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस ₹425 रुपये तय किया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने बाय रेटिंग दी है। मतलब ये हुआ कि निवेशकों को खरीदने की सलाह दी गई है।

 22 पैसे के शेयर ने 1 लाख को बनाया ₹4 करोड़, एक्सपर्ट बोले- ₹125 पर जाएगा भाव, कंपनी को मिले 12 कॉन्ट्रैक्ट 

मई 2022 में आया IPO
मई 2022 में डेल्हीवरी का IPO लॉन्च हुआ था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 462-487 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। शेयर का ऑल टाइम हाई 708.45 रुपये है। वहीं, इसका 52 वीक लो 291 रुपये है। 27 जनवरी 2023 को शेयर ने इस लेवल को टच किया था। बता दें कि डेल्हीवरी का शेयर अपने ऑल टाइम हाई से 52% तक नीचे आ गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular