देश का सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) के शेयरों में उछाल देखने को मिल रही है। जिसकी बड़ी वजह बैंक की बेहतर बैलेंस शीट है। बैंक का रिटर्न रेशियो भी पहले की तुलना में काफी बेहतर है।
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के अनुसार, ‘प्रदर्शन निरंतरता देखने को मिला है। जोकि रिटर्न रेशियो को उच्चतर स्तर पर ले जाएगा। प्रतिस्पर्धा के माहौल में भी SBI ने मजबूत प्रदर्शन किया है।’ ब्रोकरेज ने SBI के शेयर को Buy टैग दिया है। मोतीलाल ओसवाल को भरोसा है कि कंपनी के शेयर का भाव 600 रुपये के लेवल तक जा सकता है।
यह भी पढ़ेँः 28 रुपये से 500 के पार पहुंचा यह शेयर, राकेश झुनझुनवाला और दमानी ने लगाया है बड़ा दांव
कैसा रहा है अबतक प्रदर्शन
मौजूदा समय में अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर से यह स्टाॅक 8% नीचे ट्रेड कर रहा है। पिछले एक महीने के दौरान बैंक के शेयरों 16.95% की उछाल देखने को मिली है। जबकि बीते एक साल की बात करें तो उतार और चढ़ाव के बावजूद यह स्टाॅक 20.79% का रिटर्न दिया है।
पिछले कुछ सालों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने लोन के सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रोकरेज कहते हैं जहां एक तरफ पिछले चार साल में अन्य सरकारी बैंकों ने लोन सेक्टर में 1130 बीपी गंवाया है। वहीं, SBI ने 23% की छलांग लगाई है।
स्टोरी क्रेडिट: लाइव मिंट
(डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)