HomeShare Market52 वीक हाई पर पहुंचा यह पेनी स्टॉक, फिर ताबड़तोड़ बेचने की...

52 वीक हाई पर पहुंचा यह पेनी स्टॉक, फिर ताबड़तोड़ बेचने की होड़, ₹30 से नीचे आया भाव

ऐप पर पढ़ें

स्मॉल-कैप कंपनी एड्रोइट इन्फोटेक (Adroit Infotech) ने पिछले कुछ महीनों में निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। माइक्रो-कैप स्टॉक का भाव पिछले 1 महीने में 20.60 रुपये से 35.35 रुपये पर पहुंच गया है। इस दौरान शेयरों में 40 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। बता दें कि एड्रोइट इन्फोटेक के शेयर सोमवार को NSE पर 35.35 रुपये के अपने 52 वीक हाई लेवल पर पहुंच गए। हालांकि, जल्द ही मुनाफावसूली शुरू हो गई और स्मॉल-कैप स्टॉक 7.79 पर्सेंट की गिरावट के साथ 27.80 रुपये पर बंद हुआ।

कुछ ऐसा रहा है शेयरों का हाल
पिछले 1 साल में यह माइक्रो-कैप स्टॉक 18.10 रुपये से 35.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान इसमें लगभग 60 पर्सेंट की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, कोविड के बाद के रिबाउंड में कंंपनी ने अपने शेयरधारकों को शानदार रिटर्न दिया है। अप्रैल, 2020 में 5 रुपये प्रति शेयर के स्तर से यह माइक्रो-कैप आज 35.35 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गया। इस दौरान इस मल्टीबैगर स्टॉक ने अपने निवेशकों को 600 पर्सेंट का रिटर्न दिया। 

क्या करती है कंपनी
इस स्मॉल-कैप स्टॉक का मार्केट कैप लगभग 60 करोड़ रुपये है और यह एनएसई और बीएसई दोनों पर व्यापार के लिए उपलब्ध है। NSE पर इस पेनी स्टॉक के शेयरों का 52 वीक हाई लेवल 35.35 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 वीक लो लेवल 14.25 रुपये है। बता दें कि एड्रोइट इन्फोटेक एक हैदराबाद बेस्ड कंपनी है जो SAP सर्विस प्रोवाइड करने का काम करती है।

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular