ऐप पर पढ़ें
टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी ट्रेंट (Trent Ltd) के तिमाही नतीजों का ऐलान हो गया है। कंपनी के लिए जून तिमाही शानदार रही है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पहले की तुलना में काफी बढ़ा है। तिमाही नतीजों का ही असर है कि बुधवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5.4 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। आइए विस्तार से जानते हैं टाटा ग्रुप के इस स्टॉक के विषय में –
1 साल में पैसा डबल, Q1 रिजल्ट देख निवेशक गदगद, शेयरों की चमक बढ़ी
कंपनी की तरफ से साझा की गई जानकारी के अनुसार जून तिमाही में नेट प्रॉफिट 166.70 करोड़ रुपये रहा है। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में ट्रेंट का नेट प्रॉफिट 114.90 करोड़ रुपये रहा था। यानी सालाना आधार पर कंपनी के नेट प्रॉफिट में 46 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। रेवन्यू की बात करें तो यह जून तिमाही में 2528.40 करोड़ रुपये रहा है। EBITDA मार्जिन 26 प्रतिशत के इजाफे के बाद 367.40 करोड़ रुपये रहा है।
इस शेयर को खरीदने के लिए टूट पड़े हैं निवेशक, लगा 20 प्रतिशत का अपर सर्किट, कीमत 50 रुपये से कम
शेयर बाजार में ट्रेंट का क्या रहा है हाल? (Trent Ltd Share price)
बुधवार को कंपनी के शेयर 1800 रुपये के लेवल को क्रॉस करने में सफल रहे। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 1805.95 रुपये था। यह कंपनी का 52 वीक हाई भी है। बीते 6 महीने के दौरान टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयरों की कीमतों में 35 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। वहीं, एक महीना पहले दांव लगाने वाले निवेशकों को अबततक 7 प्रतिशत से अधिक फायदा हो चुका है।