HomeShare Market5100% का दमदार रिटर्न, 1 महीने में 30% चढ़ा भाव, सेबी ने...

5100% का दमदार रिटर्न, 1 महीने में 30% चढ़ा भाव, सेबी ने बढ़ाई निगरानी

ऐप पर पढ़ें

पिछले 1 महीने के दौरान Saregama India के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस दौरान यह स्टॉक 30 प्रतिशत से अधिक चढ़ चुका है। शुक्रवार को बाजार बंद होने के समय Saregama India के एक शेयर का भाव 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 410.90 रुपये था। बता दें, बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार कंपनी पर Additional Surveillance Measure स्टेज-1 है। यानी इस पर निगरानी रखी जा रही है। 

नितिन गडकरी का ऐलान सुनकर इस कंपनी के निवेशकों के खिले चेहरे, 70 प्रतिशत मार्केट को करती है कंट्रोल

10 सालों में दमदार रिटर्न 

पिछले 10 सालों के दौरान Saregama India के शेयरों की कीमतों में 5100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी जिस किसी निवेशक ने 10,000 रुपये का निवेश 10 साल पहले किया होगा उसका पैसा अब 5 लाख रुपये हो गया होगा। पिछले 5 सालों की बात करें तो पोजीशनल निवेशकों को इस दौरान कंपनी ने 479 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है। 

सरकारी कंपनी को मिली जैमर और रडार का काम, शेयर खरीदने की मची होड़

क्यों किया जाता है ये सर्विलांस? 

बीएसई की वेबसाइट पर दी जानकारी के अनुसार समय-समय पर मार्केट को रेगुलेट करने वाली बॉडी सेबी स्टॉक पर निगरानी रखती है। यह निगरानी निवेशकों को नुकसान से बचाने के लिए किया जाता है। सर्विलांस भी कई प्रकार के होते हैं। बता दें, सर्विलांस को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के तौर पर नहीं देखा चाहिए। 

RELATED ARTICLES

Most Popular