HomeShare Market51 से 54 रुपये प्राइस बैंड, 42 रुपये का हर शेयर पर...

51 से 54 रुपये प्राइस बैंड, 42 रुपये का हर शेयर पर फायदा! आज से IPO ओपन

ऐप पर पढ़ें

IPO News: आईपीओ पर दांव लगाने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी है। Krishca Strapping Solutions Limited IPO आज यानी 16 मई से ओपन हो रहा है। निवेशक इस आईपीओ को 19 मई तक सब्सक्राइब कर पाएंगे। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रही है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस स्टॉक के विषय में – 

क्या है ग्रे मार्केट का हाल? (Krishca Strapping Solutions Limited IPO GMP Today)

टॉप शेयर ब्रोकर की रिपोर्ट के अनुसार Krishca Strapping Solutions Limited IPO आज 42 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। कल के मुकाबले आज जीएमपी में 2 रुपये का इजाफा देखने को मिला है। अगर यही ट्रेंड लिस्टिंग डे तक बरकरार रहा तो कंपनी  के एक शेयर पर निवेशकों को 77.78 प्रतिशत का फायदा हो सकता है। 

खत्म हुआ इंतजार! 105 रुपये पर होगी लिस्टिंग, आज खास दिन 

Krishca Strapping Solutions Limited IPO डीटेल्स 

कंपनी ने आईपीओ का साइज 17.93 करोड़ रुपये तय किया है। आईपीओ पर दांव लगाने की सोच रहे निवेशक ध्यान रखें कि इसका लॉट साइज 2000 शेयरों का तय किया गया है। जिसकी वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 1,08,000 रुपये का दांव लगाना होगा। Krishca Strapping Solutions Limited IPO की लिस्टिंग 29 मई 2023 को संभव है। बता दें, कंपनी एनएसई एसएमई पर लिस्ट होगी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular