बोनस शेयर देने के बाद एक कंपनी लोगों को तगड़ा डिविडेंड देने जा रही है। यह कंपनी रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स है। कंपनी ने निवेशकों को पिछले कुछ साल में 50000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। पिछले कुछ साल में कंपनी के शेयर 3 रुपये से बढ़कर 1600 रुपये के पार पहुंच गए हैं। रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स (Ratnamani Metals) ने हाल में अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। कंपनी अब लोगों को 1400 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है।
1 लाख रुपये के बन गए हैं 5 करोड़ रुपये से ज्यादा
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने जबरदस्त रिटर्न दिया है। 23 जुलाई 2004 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयर 2.96 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2022 को बीएसई में 1612 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में लोगों को 50000 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 18 साल पहले रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 5.4 करोड़ रुपये होता।
यह भी पढ़ें- 415 रुपये पर जाने वाला है यह शेयर, पैसे लगाने वालों को 52% का होगा तगड़ा मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी ‘बाय’ रेटिंग
हर शेयर पर 1400 पर्सेंट का डिविडेंड दे रही कंपनी
रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स अपने निवेशकों को 1400 पर्सेंट का डिविडेंड देने जा रही है। यानी, हर शेयर पर निवेशकों को 14 रुपये का डिविडेंड मिलेगा। डिविडेंड की एक्स-डेट 1 अगस्त 2022 है। कंपनी ने इससे पहले लोगों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है, इसकी एक्स-डेट 30 जून 2022 थी। रत्नमनी मेटल्स एंड ट्यूब्स के शेयरों ने पिछले 5 साल में 195 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न लोगों को दिया है। 28 जुलाई 2017 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर 545.70 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 25 जुलाई 2022 को बीएसई में 1612 रुपये पर बंद हुए हैं।
यह भी पढ़ें- टाटा स्टील ने जारी किए तिमाही नतीजे: प्रॉफिट में 13% की गिरावट, रेवेन्यू 18.6% बढ़ा, शेयर 3% उछला