HomeShare Market5000 कर्मचारियों की भर्ती करेगी ये बीमा कंपनी, 1.50 लाख एजेंट जोड़ने...

5000 कर्मचारियों की भर्ती करेगी ये बीमा कंपनी, 1.50 लाख एजेंट जोड़ने की योजना

ऐप पर पढ़ें

भारत समेत दुनियाभर में मंदी और छंटनी का माहौल है। इस माहौल के बीच इंश्योरेंस कंपनी श्रीराम जनरल इंश्योरेंस (shriram general insurance) ने एक अहम ऐलान किया है। कंपनी अगले कुछ साल में अपने एजेंटों की संख्या बढ़ाकर दो लाख करने का लक्ष्य बना रही है।

अभी पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित कंपनी के 57 हजार एजेंट हैं। कंपनी हर साल ब्रांच नेटवर्क को 20 फीसदी बढ़ाने की योजना भी बनाई है। फिलहाल इसकी 235 शाखाएं हैं। बता दें कि यह कंपनी श्रीराम कैपिटल और दक्षिण अफ्रीका की सनलाम समूह की ज्वाइंट वेंचर है।

5000 नई भर्तियां: जयपुर की इस बीमा कंपनी के एमडी और सीईओ अनिल अग्रवाल ने कहा कि हम पाइंट ऑफ सेल्सपर्सन सहित 1.50 लाख से ज्यादा एजेंटों की नियुक्ति करेंगे। हम अपने वर्कफोर्स का भी विस्तार कर रहे हैं। चालू वित्त वर्ष में 750 और अगले 3 साल में 5000 लोगों की भर्ती की योजना है। कंपनी के पास वर्तमान में 3,705 कर्मचारी हैं।  

प्रमोटरों ने किया है निवेश: जयपुर की इस बीमा कंपनी का ग्रॉस रिटेन प्रीमियम (जीडब्ल्यूपी) पिछले वित्त वर्ष में 29 फीसदी बढ़कर 2,266 करोड़ रुपये रहा जबकि बीमा उद्योग की वृद्धि 16 फीसदी ही रही। प्रमोटरों ने कंपनी में अब तक 259 करोड़ रुपये इक्विटी के रूप में निवेश किए हैं।

कंपनी 14 वर्षों में डिविडेंड के रूप में 2,200 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया है। कंपनी के एमडी अनिल अग्रवाल के मुताबिक हमारे पास लुधियाना और जयपुर में दो महिला ब्रांच भी हैं जो जनरल इंश्योरेंस इंडस्ट्री में पहली बार है।

RELATED ARTICLES

Most Popular