ऐप पर पढ़ें
सरकारी डिफेंस कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयरों ने इनवेस्टर्स को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर पिछले 3 साल में 500 रुपये से बढ़कर 3000 रुपये के पार पहुंच गए हैं। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों ने 3 साल के पीरियड में 511 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 3168 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1629 रुपये है।
3 साल में 1 लाख रुपये के बन गए 6 लाख से ज्यादा
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के शेयर 8 मई 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 501.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 19 मई 2023 को बीएसई में 3069.65 रुपये के स्तर पर हैं। अगर किसी व्यक्ति ने 8 मई 2020 को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 6.12 लाख रुपये होता।
यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की ओर से नहीं दिखी कोई गड़बड़ी, SC पैनल ने दी क्लीन चिट; शेयरों में आई तेजी
विदेशी निवेशक लगातार बढ़ा रहे हिस्सेदारी
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) के स्टॉक फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (FII) के फेवरिट बने हुए हैं। विदेशी निवेशकों ने पिछली 4 तिमाहियों से लगातार सरकारी डिफेंस कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी में विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी बढ़कर 9.07 पर्सेंट पहुंच गई है, जो कि एक साल पहले की समान अवधि में 4.37 पर्सेंट थी। यह बात इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट में कही गई है।
यह भी पढ़ें- तिमाही नतीजों से निराश निवेशक बेचने लगे फार्मा कंपनी के शेयर, 20% का लगा लोअर सर्किट
म्यूचुअल फंड्स ने भी कंपनी में बढ़ाया हिस्सा
म्यूचुअल फंड्स ने भी लगातार हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। मार्च 2023 तिमाही के आखिर में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स में म्यूचुअल फंड्स की हिस्सेदारी बढ़कर 8.84 पर्सेंट पहुंच गई, जो कि दिसंबर 2021 तिमाही में 6.05 पर्सेंट थी। स्ट्रॉन्ग ऑर्डर बुक और रेवेन्यू ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट्स को देखते हुए ज्यादातर एनालिस्ट्स हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स पर बुलिश हैं।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।