ऐप पर पढ़ें
आज के समय में म्यूचुअल फंड्स (Mututal Funds SIP) में एसआईपी के द्वारा किया गया निवेश काफी लोकप्रिय हो चुका है। आइए जानते हैं कि कैसे आप एसआईपी के द्वारा निवेश करके 1 करोड़ रुपये का फंड आसानी से जुटा पाएंगे। क्या है 15x15x15 का फॉर्मूला जिसकी चर्चा एक्सपर्ट हमेशा करते हैं।
क्या 15x15x15 का फॉर्मूला
यह फॉर्मूला कहता है कि एक इनवेस्टर्स अगर 15000 रुपये का मंथली इनवेस्टमेंट 15 साल के लिए करता है तो उसे 15 प्रतिशत का एनुअल रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
1 शेयर पर 1 शेयर मुफ्त दे रही है कंपनी, एक्स-बोनस डेट मई में
टैक्स एंड इनवेस्टमेंट एक्सपर्ट बलवंत जैन कहते हैं एक निवेशक 15000 रुपये का एसआईपी 15 साल के लिए करवाता है। तो उसे 15 प्रतिशत का रिटर्न मिलने पर 1 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हो सकता है। 15 हजार रुपये का मंथली निवेश 15 साल में 27 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट हो जाएगा। जिस पर अगर 15 प्रतिशत का रिटर्न मिला तो निवेशक करोड़पति हो जाएंगे। यानी निवेशक को 73 लाख रुपये का फायदा हो सकता है।
15x15x15 का फॉर्मूला कहता है कि 500 रुपये रोजाना का निवेश 15 साल में एक निवेशक को करोड़पति बना सकता है। बता दें, पीटीआई के अनुसार कैपिटल मार्केट रेगुलेटर सेबी म्यूचुल फंड्स के लिए परफॉर्मेंस लिंक्ड इंसेंटिव ला सकता है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। म्यूचुअल फंड्स बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी प्रकार के निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें।)