HomeShare Market500% रिटर्न देने वाले स्टॉक का होगाा 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड...

500% रिटर्न देने वाले स्टॉक का होगाा 5 हिस्सों में बंटवारा, रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी से पहले 

ऐप पर पढ़ें

गोल्ड लोन का बिजनेस करने वाली स्मॉल कैप कंपनी Continental Securities लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को बांटने की मंजरी दे दी है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का भा ऐलान कर दिया गया है। बता दें, 5 साल पहले इस स्टॉक पर दांव लगाकर होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 500 प्रतिशत से अधिका का रिटर्न मिल चुका है। अब कंपनी के शेयर 5 हिस्सों में बटेंगे। 

यह भी पढ़ेंः 1 शेयर पर 162 प्रतिशत का डिविडेंड देने जा रही है, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते 

स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया, “10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 20 मार्च 2023 तय किया गया है।” कंपनी का मार्केट कैप 17.70 करोड़ रुपये है। 

सोमवार को कंपनी के एक शेयर का भाव 0.56 प्रतिशत की तेजी के साथ 41.65 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। कंपनी ने बीते  3 साल के दौरान अपने पोजीशनल निवेशकों को 366.93 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले साल इस स्मॉल कैप कंपनी के शेयरों में 57 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल कंपनी के शेयर नीचे लुढ़क गए हैं। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी का 52 वीक हाई 51 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 21.75 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, वन ईयर लो कंपनी के शेयर 91.49 प्रतिशत की बढ़त हासिल करने में सफल रहा है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular