बजाज इलेक्ट्रॉनिक्स (Bajaj Electronics) के नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर बाजार में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों की सोमवार को तगड़े प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई। इसके बाद से पिछले 2 दिन से इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के शेयर 10 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर 59 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर इनवेस्टर्स को अलॉट हुए थे। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर 19 अक्टूबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 102.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
53% प्रीमियम पर हुई है कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया (Electronics Mart India) के शेयर सोमवार 17 अक्टूबर 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 53 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 90 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। कंपनी के शेयरों का इश्यू प्राइस 59 रुपये था। वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर कंपनी के शेयर 52 पर्सेंट प्रीमियम के साथ 89.40 रुपये के स्तर पर लिस्ट हुए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया ने अपने इनीशियल स्टेक सेल के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाए हैं। कंपनी का आईपीओ 4-7 अक्टूबर के बीच ओपन था। कंपनी के आईपीओ को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और यह 71.93 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
यह भी पढ़ें- इन तीन बैंकिंग स्टॉक्स के बारे में बोले एक्सपर्ट्स-तुरंत खरीद लें ये शेयर
2 दिन में 20 पर्सेंट चढ़ गए कंपनी के शेयर
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयर पिछले 2 दिन में 20 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर लगातार 2 दिन से 10 पर्सेंट के अपर सर्किट पर हैं। शेयर बाजार में लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली थी, लेकिन इधर 2 दिन से यह अपर सर्किट पर हैं और 84.45 रुपये के स्तर से बढ़कर 102.10 रुपये पर पहुंच गए हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के आईपीओ में QIB इनवेस्टर्स का कोटा 169.54 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, HNI और रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा क्रमशः 63.59 गुना और 19.72 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 83.20 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 1 साल में 425% का रिटर्न, बाजार की तुलना में सस्ता शेयर खरीदने का सुनहरा मौका; कल है रिकॉर्ड डेट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।