Dividens Stocks: फाइनेंशिएल ईयर समाप्त होने को है। इन्हीं सब को देखते हुए बड़ी संख्या में कंपनियां तिमाही नतीजों के साथ निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान कर रही हैं। इस हफ्ते शेयर बाजार में 50 से अधिक कंपनियां शेयर बाजार में एक्स डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेंगी। आइए तारीख के हिसाब से जानते हैं कब कौन सी कंपनी एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करेगी।
20 फरवरी 2023 को एक्स-डिविडेंड के रूप में ट्रेड करने वाली कंपनियां
कंपनी प्रतिशत
1- गार्डन रीच – 55 प्रतिशत
2- शिवालिक बिमेटा – 22 प्रतिशत
3- केपीआई ग्रीन – 2 प्रतिशत
4- ए के कैपिटल – 60 प्रतिशत
5- Esab इंडिया – 280 प्रतिशत
6- भारत डायनेमिक – 81.50 प्रतिशत
7- टीडी पॉवर सिस्टम – 25 प्रतिशत
8- गैलेक्सी सरफैक्टा – 180 प्रतिशत
9- यूएनओ मिंडा – 25 प्रतिशत
1 शेयर पर 200 रुपये का डिविडेंड दे रही है ये कंपनी, रिकॉर्ड 4 दिन के अंदर
21 फरवरी को कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी
1 – Akzo नोबल – 250 प्रतिशत
2 – सैट इंडस्ट्रीज – 5 प्रतिशत
3- ओरकल क्रेडिट – 5 प्रतिशत
4- दिसा इंडिया – 1000 प्रतिशत
5- कमिंस – 600 प्रतिशत
6- एसएसएम टेक – 10 प्रतिशत
7- नैटको फार्मा – 62.50 प्रतिशत
8- विश्वराज शुगर – 5 प्रतिशत
9- एवीएटी नेचुरल – 40 प्रतिशत
10- एमआरएफ – 30 प्रतिशत
11 – आईआरसीटीसी – 175 प्रतिशत
कर्ज मुक्त भी दे रही डिविडेंड, फटाफट चेक करें डीटेल्स
22 फरवरी को कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी
1 – गोल्डिए इंटर – 100 प्रतिशत
2- डीसीएम श्रीराम इंडस्ट्रीज – 50 प्रतिशत
3- कोचिन शिपयार्ड – 70 प्रतिशत
4- एमएसटीसी – 63 प्रतिशत
5- टॉरेंट पॉवर – 210 प्रतिशत
6- टाइड वाटर ऑयल – 500 प्रतिशत
7- हरकुलिस – 50 प्रतिशत
8- यूनाइटेड डार्लिंग – 6 प्रतिशत
9- ऑयल इंडिया – 100 प्रतिशत
10 – बलरामपुर चीनी – 250 प्रतिशत
11 – बॉश – 2000 प्रतिशत
23 फरवरी को कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी?
1- मेट्रोपॉलिस – 400 प्रतिशत
2- प्रीमको ग्लोबल – 60 प्रतिशत
3- कीर्लोस्कर ऑयल – 125 प्रतिशत
4- एनसीएल इंडस्ट्रीज – 15 प्रतिशत
5- सुप्राजित – 105 प्रतिशत
24 फरवरी को कौन-कौन सी कंपनियां एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगी।
1- करियर प्वाइंट – 10 प्रतिशत
2- निक्को पार्क्स – 25 प्रतिशत
3- बीईएमएल – 50 प्रतिशत
4- अपोलो हॉस्पिटल – 120 प्रतिशत
5- सातिया इंडस्ट्रीज – 20 प्रतिशत
6- सीईएससी – 450 प्रतिशत
7- एनएमडीसी – 275 प्रतिशत
8- एनएलसी इंडिया – 15 प्रतिशत
9- Precision वायर – 30 प्रतिशत
10 – पॉलीप्लेक्स कॉर्प – 300 प्रतिशत
11- संदेश – 50 प्रतिशत
12 – पॉवर फाइनेंस – 35 प्रतिशत
13 – टीएमबी – 50 प्रतिशत
14 – यूनीपार्ट्स इंडिया – 82.50 प्रतिशत
15 – बीआईएल – 20 प्रतिशत
16 – पीटी इंजीनियरिंग – 30 प्रतिशत
17 – पंचशील ऑर्गेनाइजेशन – 8 प्रतिशत
18- अम्रुांजन हील – 100 प्रतिशत
19 – इंस्क्टिसाइड्स – 30 प्रतिशत
20- ओएनजीसी – 80 प्रतिशत
21 – पीआईस इंडस्ट्रीज – 450 प्रतिशत
22 – बानको प्रोडक्ट्स – 400 प्रतिशत
23- इंडिया निप्पन – 185 प्रतिशत
24- माजेस्टिक ऑटो – 75 प्रतिशत