HomeShare Market50 पैसे का शेयर बढ़कर ₹4 का हुआ, दो महीने में ही...

50 पैसे का शेयर बढ़कर ₹4 का हुआ, दो महीने में ही 1 लाख बन गए ₹8.40 लाख, हर दिन बढ़ रहा भाव

ऐप पर पढ़ें

Multibagger penny stock: पेनी स्टॉक्स (Penny stock) में निवेश करना वैसे तो जोखिमों से भरा माना जाता  है, लेकिन कुछ स्टॉक ऐसे हैं जिसने अपने निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है। आज हम मालामाल करने वाले एक ऐसे पेनी स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जिसने महज दो महीने में ही अपने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। ये स्टॉक है- जय माता ग्लास लिमिटेड (Jai Mata Glass share)। इस स्टॉक में लगातार खरीदारी हो रही है। कंपनी के शेयर 5% की तेजी के साथ आज गुरुवार को 4.02 रुपये पर पहुंच गए। पिछले कई सत्रों से यह अपर सर्किट को हिट कर रहा है। पिछले दो महीने में इस शेयर ने 700% से ज्यादा का तगड़ा रिटर्न दिया है। 

दो महीने में 740% का रिटर्न
Jai Mata Glass share के शेयर प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, इसने सिर्फ एक महीने में निवेशकों को 180 पर्सेंट से ज्यादा का रिटर्न दिया है। इस दौरान यह शेयर 1.44 रुपये से बढ़कर 4.02 रुपये तक पहुंच गया। वहीं, 5 दिसंबर 2022 को यह शेयर 50 पैसे के भाव पर बिक रहे थे। वर्तमान में यह शेयर 4.2 रुपये पर कारोबार कर रहा है। यानी दो महीने में ही इसने अपने शेयरहोल्डर्स को 740% का रिटर्न दिया है। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने इस काउंटर में दो महीने पहले एक लाख रुपये लगाए होते तो अभी यह रकम बढ़कर ₹8.40 लाख रुपये हो जाती। 

 अडानी की नई मुसीबत: शेयरों के स्टेटस का रिव्यू करेगा MSCI, निवेशकों में हड़कंप, 15% गिरा शेयर

जानिए कैसे बढ़ जा रहा यह शेयर? 
अवधि             रिटर्न
1 सप्ताह          33%
1 महीना          180%    
6 महीना          659%
1 साल           658%
5 साल          1,286.21%

13 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, साथ ही 10 टुकड़ों में बंटेगा स्टॉक: लगातार अपर सर्किट में शेयर

कंपनी का कारोबार
बता दें कि जय माता ग्लास लिमिटेड ग्लास व्यवसाय में लगी हुई है और भारत के पूर्वी और उत्तरी क्षेत्रों में बिक्री एजेंट के रूप में ऑर्डर प्राप्त कर रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular