ऐप पर पढ़ें
स्मॉल-कैप फर्म Vinyl केमिकल्स (इंडिया) ने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 7.3 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की चौथी तिमाही के दौरान ₹14.51 करोड़ से 49.68% कम था। वहीं, कंपनी ने डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।
कितने रुपये का डिविडेंड: Vinyl केमिकल्स (इंडिया) ने टोटल 10 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इसमें प्रति शेयर 5 रुपये का सामान्य डिविडेंड और 5 रुपये प्रति इक्विटी शेयर का स्पेशल डिविडेंड शामिल है। यह अब कंपनी की 37वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों के अनुमोदन के अधीन है। 8 अगस्त को आयोजित होने वाली एजीएम बैठक के दिन तक जिन निवेशकों के पास शेयर होंगे, वो डिविडेंड के लिए योग्य हैं।
रेवेन्यू में कमी: मार्च तिमाही के दौरान Vinyl केमिकल्स (इंडिया) के राजस्व में गिरावट आई है। यह 120.5 करोड़ रुपये से 11.26% गिरकर 106.93 करोड़ पर आ गया है। तिमाही के दौरान कंपनी का खर्च 98.38 करोड़ रुपये रहा, जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 104.65 करोड़ रुपये था।
शेयर हुआ क्रैश: गुरुवार को Vinyl केमिकल्स (इंडिया) के शेयर बीएसई पर 9% की गिरावट के साथ ₹477 प्रति शेयर पर कारोबार करते देखे गए। पिछले 5 वर्षों में स्टॉक में 270% से अधिक का रिटर्न दिया है और पिछले 3 वर्षों के दौरान इसमें 650% से अधिक की वृद्धि हुई है। पिछले 1 साल में स्टॉक में 65.59% की वृद्धि हुई है और YTD आधार पर यह 2023 में अब तक 5.68% गिर चुका है।