PNB flexi recurring deposit scheme: स्मार्ट वही है जो कमाई के साथ ही सेविंग्स पर भी ध्यान दे। अगर आप बचत करते हैं तो यह आपके भविष्य को सिक्योर करता है। कई ऐसे तरीके हैं जिसके जरिए निवेश कर आप बचत के साथ ही मुनाफा भी कमा सकते हैं। इनमें से एक सिक्योर तरीका बैंकों में डिपॉजिट होता है। फिक्स्ड की तरह रेकरिंग डिपॉजिट पर भी बैंक ब्याज देते हैं। आज हम आपको पंजाब नेशनल बैंक के flexi रेकरिंग डिपॉजिट के बारे में जानकारी देंगे।
क्या है स्कीम: बैंक के मुताबिक इस स्कीम में आप कम से कम 100 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा हर माह मैक्सिसम आपका निवेश 50 हजार रुपये का हो सकता है। इस योजना के लिए अकाउंट को आप कम से कम 6 माह और अधिकतम 120 माह यानी के लिए खोल सकते हैं। इस योजना की सबसे खास बात है कि इंस्टॉलमेंट चूक जाने की स्थिति में आपको पेनल्टी नहीं देनी होगी। वहीं, ब्याज दर 5.75% दी जा रही है।
ये पढ़ें-1000% डिविडेंड बांटने की तैयारी में यह कंपनी, सिर्फ तीन माह में 80% चढ़ा शेयर भाव
खास बात है कि इस स्कीम के तहत बैंक ओवरड्राफ्ट और लोन की भी सुविधा देता है। इसके अलावा नॉमिनेशन की फैसिलिटी भी है। अगर आप भी योजना के तहत डिपॉजिट कर मुनाफा कमाना चाहते हैं तो बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर आवेदन दे सकते हैं।