HomeShare Market5 रुपये वाला यह शेयर अब पहुंचा 500 के पार, 1 लाख...

5 रुपये वाला यह शेयर अब पहुंचा 500 के पार, 1 लाख के बना दिए 3 करोड़ रुपये

ऐप पर पढ़ें

अच्छे बिजनेस और मजबूत मैनेजमेंट वाली कंपनियों पर भरोसा अक्सर फायदे वाला साबित हुआ है। निवेशकों ने ऐसी कंपनियों के शेयरों पर पैसा लगाकर तगड़ा रिटर्न पाया है। ऐसी ही एक छोटी कंपनी अपोलो पाइप्स लिमिटेड है। इस स्मॉलकैप कंपनी ने लोगों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। अपोलो पाइप्स (Apollo Pipes) के शेयर 5 रुपये से बढ़कर 500 रुपये के पार पहुंच गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों ने 1 लाख रुपये के निवेश को 3 करोड़ रुपये से ज्यादा बन दिया है। 

बोनस शेयर ने किया कमाल, 1 लाख रुपये के बना दिए 3.7 करोड़
अपोलो पाइप्स (Apollo Pipes) के शेयर 2 अप्रैल 2013 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 4.40 रुपये पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 10 साल पहले अपोलो पाइप्स में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 22,727 शेयर मिलते। अपोलो पाइप्स ने दिसंबर 2021 को 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। ऐसे में बोनस शेयर मिलने के बाद कुल शेयरों की संख्या 68,181 होती। अपोलो पाइप्स के शेयर 29 मार्च 2023 को 547.95 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में 68,181 शेयरों की कुल वैल्यू मौजूदा समय में 3.7 करोड़ रुपये होती।   

यह भी पढ़ें- 5000 करोड़ रुपये हुए रिलीज, सहारा इनवेस्टर्स के लिए आई अच्छी खबर

3 साल में ही 1 लाख रुपये के बना दिए 19 लाख से ज्यादा
अपोलो पाइप्स के शेयरों ने पिछले 3 साल में भी ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 85.67 रुपये के स्तर पर थे। अगर किसी व्यक्ति ने 3 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो उसे 1167 शेयर मिलते। कंपनी के शेयरों में निवेश रखने पर बोनस शेयर मिलने के बाद इन शेयरों की संख्या 3501 शेयर होती। अपोलो पाइप्स ने दिसंबर 2021 में 2:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए हैं। अपोलो पाइप्स के शेयर 29 मार्च 2023 को बीएसई में 547.95 रुपये पर बंद हुए हैं। ऐसे में मौजूदा समय में इन शेयरों की कुल वैल्यू 19.18 लाख रुपये होती। 

यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी बदलेंगे इस दिवालिया कंपनी की किस्मत, 2 रुपये है शेयर की कीमत 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular