ऐप पर पढ़ें
श्रेई ग्रुप की कंपनी श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (SREI Infrastructure Finance Limited) के शेयरों की ट्रेडिंग आज से बंद है। इससे पहले लगातार पांच दिनों तक कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही थी। कंपनी के शेयर शुक्रवार को 2.75 रुपये पर बंद हुए थे। बता दें कि कर्ज में डूबी यह कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। पिछले सप्ताह ही सरकार ने इसे खरीदने का ऐलान किया था। कंपनी ने 18 फरवरी को स्टॉक एक्सचेंज को सूचित किया कि उसने NCLT के अप्रूवल के लिए आवेदन दिया गया है।
NARCL ने लगाया है दांव
आपको बता दें कि सरकार के सर्पोट वाली नेशनल एसेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (NARCL) ने इस कंपनी खरीद लिया है। बता दें कि कर्ज में डूबी श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का शेयर पिछले कुछ सालों से अपने निवेशकों को नुकसान करा रहा था। पिछले सप्ताह ही खबर आई थी कि सरकार के सर्पोट वाली नेशनल एसेट कंस्ट्रक्शन लिमिटेड (NARCL) ने दिवाला प्रक्रिया के तहत श्रेई समूह (SREI group) की दो कंपनियों….श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड के लिए बोली जीत ली है। लेंडर्स की समिति (CoC) ने बुधवार को एनएआरसीएल द्वारा जमा की गई योजना को मंजूरी दे दी।
अडानी ग्रुप को बड़ी राहत, सरकारी बैंक और लोन देने के लिए तैयार
पांच साल में 97% गिरा शेयर
27 अप्रैल 2018 में यह शेयर 92.30 रुपये पर था। अब इसका भाव 2.65 रुपये है। यानी 5 साल में यह शेयर 97% टूट गया है। पिछले एक साल में यह शेयर 48.60 पर्सेंट गिर गया। इस दौरान यह शेयर 5.55 रुपये से घटकर 2.75 रुपये पर आ गया। वहीं, पिछले पांच दिन में श्रेई इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस का शेयर 12.24% चढ़ गया है।