ऐप पर पढ़ें
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में लगातार पांचवें दिन जबरदस्त तेजी है। 5 दिन में ही अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर 90 पर्सेंट से ज्यादा चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एनआरआई इनवेस्टर राजीव जैन के एक बड़े दांव की वजह से आई है। राजीव जैन ने अडानी ग्रुप की कंपनियों में 15446 करोड़ रुपये लगाए हैं। इस डील से अडानी ग्रुप को कुछ हद तक हिंडनबर्ग के झटके से भी उबरने में मदद मिली है। राजीव जैन अमेरिकी पीई फर्म GQG पार्टनर्स के चेयरमैन हैं।
1113 रुपये से 2100 के पार पहुंचे अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर
अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 28 फरवरी 2023 को बीएसई में 1113.05 रुपये के स्तर पर थे। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर 6 मार्च 2023 को 2132 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 90 पर्सेंट से अधिक की तेजी आई है। अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1017 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 4189.55 रुपये है।
यह भी पढ़ें- 3800% का दिया ताबड़तोड़ रिटर्न, 7 रुपये से 280 के पार पहुंचे शेयर
राजीव जैन ने खरीदी अडानी एंटरप्राइजेज में 3.4% हिस्सेदारी
प्राइवेट इक्विटी फर्म जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अडानी एंटरप्राइजेज में 3.4 पर्सेंट हिस्सेदारी खरीदी है। पीई फर्म ने यह हिस्सेदारी 1410.86 रुपये प्रति शेयर के दाम पर खरीदी है। मार्केट एनालिस्ट्स का कहना है कि फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर (FII) ने जिस प्राइस पर यह शेयर खरीदे हैं, वह नियर टर्म में शेयरों के लिए बॉटम बन गया है। इस साल 24 जनवरी को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट आई। ग्रुप के शेयर रिपोर्ट आने के बाद 83 पर्सेंट तक लुढ़क गए। हालांकि, इस डील के बाद अब अडानी ग्रुप में शेयरों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है।
यह भी पढ़ें- टाटा ग्रुप के इस शेयर के भी लौटे अच्छे दिन, लगातार चौथे दिन अपर सर्किट
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।