HomeShare Market5 दिन में 70% की तेजी, मोदी ग्रुप के इस शेयर ने...

5 दिन में 70% की तेजी, मोदी ग्रुप के इस शेयर ने दिया छप्परफाड़ रिटर्न

ऐप पर पढ़ें

मोदी ग्रुप की एक कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 दिन में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। यह कंपनी उमेश मोदी ग्रुप की है और इसका नाम एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar) है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 70 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। एसबीईसी शुगर के शेयर मंगलवार 6 दिसंबर 2022 को 52 हफ्ते के अपने नए हाई 39.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 18.60 रुपये है। 

5 दिन में ही 1 लाख लगाने वालों को 68 हजार का फायदा
एसबीईसी शुगर लिमिटेड (Sbec Sugar) के शेयर 30 नवंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 23.60 रुपये के स्तर पर थे। शुगर कंपनी के शेयर 6 दिसंबर 2022 को बीएसई में 39.75 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने 5 ट्रेडिंग सेशन में करीब 70 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 30 नवंबर को एसबीईसी शुगर के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज की तारीख में वह पैसा 1.68 लाख रुपये होता। यानी, 5 दिन में ही कंपनी के शेयरों में इनवेस्टर्स को 68 हजार रुपये का फायदा होता।

यह भी पढ़ें- लिस्टिंग के दिन से दे रहा मुनाफा, शेयर खरीदने की मची होड़, 619 रुपये पर भाव

कंपनी के शेयरों में एक साल में 95% का उछाल
एसबीईसी शुगर के शेयरों में पिछले एक साल में 95 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 7 दिसंबर 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 20.40 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 6 दिसंबर 2022 को बीएसई में 39.75 रुपये पर बंद हुए हैं। एसबीईसी शुगर के शेयर पिछले एक महीने में करीब 62 पर्सेंट चढ़े हैं। इस साल कंपनी के शेयरों में 71 पर्सेंट का उछाल आया है। एसबीईसी शुगर का मार्केट करीब 190 करोड़ रुपये है।  

यह भी पढ़ें- विदेशी कंपनियों के हाथ जा सकती है इस सरकारी बैंक की कमान! 7% चढ़ गया शेयर

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular