HomeShare Market5 दिन में 60% चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, हफ्तेभर...

5 दिन में 60% चढ़ गया यह शेयर, एक्सपर्ट बोले- खरीदो, हफ्तेभर में ₹200 के पार चला जाएगा भाव

ऐप पर पढ़ें

ITI Limited Share: आईटीआई लिमिटेड के शेयर पिछले एक सप्ताह से रॉकेट बने हुए हैं। कंपनी के शेयर पांच दिन में ही 60% तक चढ़ गए। इस दौरान यह शेयर 125 रुपये से बढ़कर 194.90 रुपये पर पहुंच गया। ब्रोकरेज के मुताबिक, अभी भी इस शेयर में दम है और तेजी देखने को मिल सकती है। दरअसल, शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। 

शेयरों में तेजी की वजह
हाल ही में पब्लिक  सेक्टर की दूरसंचार कंपनी आईटीआई लिमिटेड ने उसने अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप एक लैपटॉप एवं ‘माइक्रो पीसी’ को विकसित करने के साथ उन्हें बाजार में पेश किया है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि ‘स्मैश’ ब्रांड के तहत पेश किए गए ये दोनों उत्पाद बाजार में पहले ही वितरित किए जा चुके हैं। आईटीआई ने एसर, एचपी, डेल और लेनोवो जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ते हुए कई निविदाएं भी अपने नाम की हैं।

इस कपनी को मिला ₹197 का ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹14 पर आया भाव

आईटीआई ने अपने लैपटॉप एवं माइक्रो पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) को इंटेल कॉरपोरेशन के साथ मिलकर विकसित किया है। इसके लिए दोनों कंपनियों के बीच डिजाइन एवं विनिर्माण संबंधी एक समझौता ज्ञापन पर भी हस्ताक्षर किए गए थे। आईटीआई ने दावा किया कि उसका छोटे आकार का पीसी किसी भी दूसरे पर्सनल कंप्यूटर की तरह गणना करने में सक्षम होने के साथ कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने में भी उल्लेखनीय योगदान देता है। कंपनी के मुताबिक, उसके 12,000 से अधिक पीसी पहले से ही सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि उसका पीसी सौर समाधानों के अनुरूप भी ढाला जा सकता है। उसने ‘स्मैश’ ब्रांड के उत्पादों को बिजली, लागत एवं घेरने वाली जगह के लिहाज से किफायती बताया है। आईटीआई के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय ने कहा कि स्मैश ब्रांड को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है और कड़ी प्रतिस्पर्द्धा वाले बाजार में अनुबंध हासिल करने में मदद मिल रही है।

बुलेट ट्रेन की स्पीड से भाग रहा शेयर, 227% चढ़ चुका है शेयर, ₹140 पर आया शेयर

ब्रोकरेज ने क्या कहा
अरिहंत कैपिटल के सीनियर तकनीकी एनालिस्ट मिलिन वासुदेव ने कहा,  “डेली चार्ट 149 से 213 के स्तर तक एक लंबवत वृद्धि दर्शाता है, लगभग 57% की वृद्धि। वर्तमान में, गति संकेतक एमएसीडी विस्तारित दिखता है। इसके अलावा स्टॉक बेंचमार्क सूचकांकों से बेहतर प्रदर्शन कर रहा है। इसलिए, कोई भी 180 रुपये के स्टॉप लॉस के साथ स्टॉक को बनाए रख सकता है कुछ हफ्तों में 222-232 रुपये के टारगेट तक पहुंच सकता है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular