ऑटो कंपोनेंट बनाने वाली एक स्मॉलकैप कंपनी के शेयरों में पिछले कुछ दिन में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर पिछले 5 दिन में करीब 25 पर्सेंट चढ़ गए हैं। यह कंपनी भारत गियर्स लिमिटेड (Bharat Gears) है। कंपनी अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने की तैयारी में है। भारत गियर्स ने एक्सचेंज को बताया है कि 19 अगस्त 2022 को होने वाली मीटिंग में निवेशकों को बोनस शेयर रिकमंड किया जा सकता है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो-लेवल 110.62 रुपये है। वहीं, कंपनी का मार्केट कैप 176 करोड़ रुपये है।
140 से 182 रुपये पर पहुंचे कंपनी के शेयर
भारत गियर्स (Bharat Gears) के शेयर पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 140 रुपये से 182 रुपये पर पहुंच गए हैं। भारत गियर्स के शेयर 11 अगस्त 2022 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 141.20 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 18 अगस्त 2022 को एनएसई में 182 रुपये के हाई तक पहुंच गए। फिलहाल, कंपनी के शेयर 173.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले एक महीने में भारत गियर्स के शेयरों में करीब 19 फीसदी का उछाल आया है।
यह भी पढ़ें- ₹400 के पार जा सकता है यह स्टॉक, 6 महीने में ₹149.15 से ₹373.95 तक पहुंचा
29 महीने में 23 रुपये से 170 के पार पहुंचा शेयर
भारत गियर्स लिमिटेड (Bharat Gears) के शेयरों में पिछले करीब ढाई साल में अच्छी तेजी आई है। इस पीरियड में कंपनी के शेयर 23 रुपये से बढ़कर 170 के पार पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 27 मार्च 2020 को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में 22.99 रुपये के स्तर पर थे। 18 अगस्त 2022 को एनएसई में कंपनी के शेयर कंपनी के शेयर 173.50 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें- मुकेश अंबानी को टक्कर देने के लिए राधाकिशन दमानी कर रहे इस योजना पर काम, जानें क्या है पूरा प्लान
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।