ऐप पर पढ़ें
स्टॉक मार्केट में पोजीशनल निवेशकों को हाई रिटर्न के साथ-साथ डिविडेंड, बोनस शेयर और स्टॉक स्प्लिट आदि का भी फायदा मिलता रहता है। केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया उन्हीं स्टॉक में से एक है। कंपनी के शेयरों में आज लगातार सातवें दिन 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। बता दें, शेयर बाजार में कंपनी कल एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड कर रही है। कंपनी एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा।
1 शेयर पर 45 रुपये का डिविडेंड दे रही है, एक्स-डिविडेंड डेट आज
5 टुकड़ों में होगा कंपनी के शेयरों का बंटवारा
स्टॉक मार्केट को दी जानकारी में केसीडी इंडस्ट्रीज ने बताया है कि 5 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद कंपनी के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। बता दें, कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 फरवरी 2023 तय किया था।
लगातार रिकॉर्ड बना रहा है ये स्टॉक
शेयर बाजार में कंपनी के स्टॉक भाव किसी बुलेट ट्रेन की रफ्तार से भाग रहा है। पिछले 7 कारोबारी सत्रों में कंपनी के शेयरों में 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लग रहा है। आज यानी गुरुवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 122.30 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर पहुंच गया है। यहां कंपनी का शेयर बाजार में नया 52 वीक हाई है। बता दें, स्टॉक मार्केट में केसीडी इंडस्ट्रीज इंडिया का 52 वीक लो 36.90 रुपये प्रति शेयर है।
यस बैंक पर मेहरबान हुआ ये फंड, छोटे निवेशक क्या करें?
बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों में 29 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। 6 महीने पहले केसीडी इंडस्ट्रीज पर भरोसा जताने वाले इंवेस्टर्स का को अबतक होल्ड करने वाले पर 150 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। बता दें, इस स्टॉक के भाव में बीते एक साल के दौरान 171 प्रतिशत की तेजी आई है।