HomeShare Market5 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, महीनेभर में ही ₹15 से बढ़कर...

5 टुकड़ों में बंटेगा यह शेयर, महीनेभर में ही ₹15 से बढ़कर 32 रुपये पर गया स्टॉक

ऐप पर पढ़ें

Multibagger Stock: स्मॉल कैप कंपनी मैक्सहाइट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Max Heights Infrastructure Ltd) ने 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) की घोषणा की है। मैक्स हाइट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के शेयरों ने आज ₹35.25 के 52-वीक हाई को छू लिया और ₹31.95 पर बंद हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 49.87 करोड़ रुपये का है। 

कंपनी के शेयरों का हाल
मैक्स हाइट्स इन्फ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के स्टॉक ने 15,035 शेयरों के 20-दिन के औसत वॉल्यूम की तुलना में कुल 23,757 शेयरों की वाॅल्यूम दर्ज की। स्टॉक ने पिछले साल के दौरान 159.76% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। साल 2022 में 83.09% चढ़ा है। स्टॉक ने पिछले छह महीनों में 148.44% का मल्टीबैगर रिटर्न और पिछले एक महीने के दौरान  102.86% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 

8 ​​दिसंबर को आ रहा एक और IPO, प्राइस बैंड ₹30 प्रति शेयर, फटाफट चेक करें डिटेल

कंपनी ने क्या कहा?
कंपनी ने आज एक स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि मैक्स के निदेशक मंडल की बैठक हाइट्स इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (‘कंपनी’) आज यानी मंगलवार, 06 दिसंबर, 2022 को  03:30 बजे आयोजित हुआ। बैठक में कई अहम बातों के साथ 1:5 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) पर विचार किया गया। 

RELATED ARTICLES

Most Popular