ऐप पर पढ़ें
फाइनेंशियल सर्विस से जुड़ी कंपनी आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Akashdeep Metal Industries Ltd) ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। कंपनी 23 फरवरी 2023 को अपने शेयरों को 1:5 के रेशियो में निवेशकों के बीच बांटेगी। यह एक स्मॉल-कैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप 97.15 करोड़ रुपये है। पिछले महीने ही आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज के निदेशक मंडल ने 1:5 के अनुपात में स्टॉक बंटवारे की घोषणा की थी।
यह भी पढ़ें- ₹2 के शेयर वाली कंपनी की किस्मत बदलेंगे मुकेश अंबानी, NCLT की हरी झंडी
अब 1 शेयर की कीमत 2 रुपये हो जाएगी
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा है कि ‘कंपनी 10 रुपये वाले 1 शेयर को अब 5 हिस्सों में बांटेगी। यानी कि स्टॉक स्प्लिट के बाद कंपनी के 1 शेयरों की कीमत 10 रुपये से घटकर 2 रुपये हो जाएगी। हाल ही में कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने 10 फरवरी, 2023 को हुई अपनी बैठक में रवींद्र कुमार दास को कंपनी का अतिरिक्त कार्यकारी गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।
यह भी पढ़ें- 24% बढ़कर 15.67 लाख करोड़ रुपये रहा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, रिफंड्स में 61% का उछाल
ऐसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन
शुक्रवार को आकाशदीप मेटल इंडस्ट्रीज के शेयर BSE पर 92.50 रुपये के स्तर पर बंद हुए जो पिछली क्लोजिंग 95.55 रुपये से 3.19 पर्सेंट कम है। कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 7 अक्टूबर 2022 को 174.50 था। जबकि कंपनी के शेयरों का 52 सप्ताह का निम्नतम स्तर 24 मार्च 2022 को 33.30 रुपया रहा है। पिछले 1 साल में कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को 101.74 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।