HomeShare Market5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 20...

5 टुकड़ों में बंटने जा रहा है यह स्टॉक, रिकॉर्ड डेट 20 मई से पहले

ऐप पर पढ़ें

Stock Split: शेयर बाजार में इस हफ्ते विसाका इंडस्ट्रीज (Visaka Industries) के शेयर एक्स-स्प्लिट स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में किया जाएगा। शेयरों को बंटावार करने जा रही है विसाका इंडस्ट्रीज के एक शेयर का भाव शुक्रवार को 0.70 प्रतिशत की तेजी के साथ 439.10 रुपये के लेवल पर पहुंचकर बंद हुआ था। 

कब है रिकॉर्ड डेट? 

शेयर बाजार को दी जानकारी में विसाका इंडस्ट्रीज ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2023 तय हुई है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में सोमवार को रहेगा उसे स्टॉक स्प्लिट का फायदा होगा। 

1 साल में 650 प्रतिशत का रिटर्न, अब कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का ठेका 

शेयर बाजार में कैसा है विसाका इंडस्ट्रीज का प्रदर्शन?

पिछले एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 16 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के बावजूद भी कंपनी पर साल की शुरुआत में दाव लगाने वाले निवेशकों को 1.24 प्रतिशत का नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले एक साल में विसाका इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमतों में 12 प्रतिशत से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 664 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 322 रुपये प्रति शेयर है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular