HomeShare Market5 गुना से ज्यादा बढ़ा टायर कंपनी का मुनाफा, 6% चढ़ गए...

5 गुना से ज्यादा बढ़ा टायर कंपनी का मुनाफा, 6% चढ़ गए कंपनी के शेयर

ऐप पर पढ़ें

टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड के शेयर शुक्रवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में करीब 6 पर्सेंट की तेजी  के साथ 1747.90 रुपये के स्तर पर पहुंच गए हैं। सिएट (CEAT) के शेयरों में यह उछाल ताबड़तोड़ मुनाफे की वजह से आया है। 31 मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5 गुना से ज्यादा बढ़ा है। पिछले 5 दिन में सिएट के शेयरों में करीब 23 पर्सेंट का उछाल आया है। सिएट के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 1981.45 रुपये है। कंपनी ने हर शेयर पर 12 रुपये का डिविडेंड देने का ऐलान भी किया है। 

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 420.7% बढ़ा
मार्च 2023 को खत्म हुई तिमाही में सिएट लिमिटेड का मुनाफा 420.7 पर्सेंट बढ़ा है। जनवरी-मार्च 2023 तिमाही में सिएट को 132.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। वहीं, एक साल पहले की समान अवधि में सिएट को 25.43 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी की टोटल इनकम 10.9 पर्सेंट बढ़कर 2877.21 करोड़ रुपये रही है। वित्त वर्ष 2023 में सिएट का मुनाफा 279.7 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 206.27 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ है, जबकि वित्त वर्ष 2022 में सिएट को 54.33 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।  

यह भी पढ़ें- गोल्ड लोन कंपनी के टॉप अफसर पर ED की बड़ी कार्रवाई, 13% लुढ़क गए शेयर

11 महीने में 75% से ज्यादा चढ़ गए सिएट के शेयर
सिएट लिमिटेड के शेयर पिछले 11 महीने में करीब 77 पर्सेंट चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयर 7 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 977.25 रुपये के स्तर पर थे। सिएट के शेयर 5 मई 2023 को बीएसई में 1747.90 रुपये पर पहुंच गए हैं। सिएट के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 890 रुपये है। टायर कंपनी के शेयरों ने पिछले 2 महीने में इनवेस्टर्स को करीब 27 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। 

यह भी पढ़ें- HDFC-HDFC बैंक मर्जर पर आई रिपोर्ट, शेयर धड़ाम, ₹64 हजार करोड़ डूबे

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular