ऐप पर पढ़ें
शेयर बाजार में इस सप्ताह 5 कंपनियों के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। ये 5 कंपनियां आईआरबी इंफ्रा, आकाशदीप मेटल, विन्नी ओवरसीज, कर्णावती फाइनेंस और केबीएस इंडिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं कि किस कंपनी के शेयरों का कब बंटवारा होने जा रहा है।
1- आईआरबी इंफ्रा
कंपनी ने स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 22 फरवरी 2023 तय किया है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद कंपनी के शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये ही रह जाएगी। मंगलवार को कंपनी के शेयर 4.52 प्रतिशत की तेजी के साथ 296.95 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था।
2- आकाशदीप मेटल
आकाशी दीप मेटल के बोर्ड ने 23 फरवरी 2023 को शेयरों के बंटवारे के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी अपने एक शेयर का बंटवारा 5 हिस्सों में कर देगी। जिसका मतलब हुआ कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयरों नई फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये हो जाएगी। मंगलवार को कंपनी के शेयर 3.76 रुपये की तेजी के साथ 102 रुपये पर बंद हुए थे।
हर शेयर पर 200 रुपये का फायदा, एक्स-डिविडेंड डेट आज
3- विन्नी ओवरसीज
कंपनी 13 बोनस शेयर देने के साथ ही शेयरों का बंटवारा भी करने जा रही है। कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। विन्नी ओवरसीज के बोर्ड ने 24 फरवरी 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। कल यानी मंगलवार को कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद विन्नी ओवरसीज के एक शेयर का भाव 303.25 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुआ।
4- कर्णावती फाइनेंस
इस कंपनी के बोर्ड ने भी शेयरों को 10 हिस्सों में बांटने की मंजूरी दे दी है। जिसके बाद कर्णावती के एक शेयर की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। बता दें, मंगलवार को इस कंपनी के शेयरों में भी अपर सर्किट लगा था। जिसके बाद कर्णावती फाइनेंस के शेयरों का भाव 200.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।
5- केबीएस इंडिया
केबीएस इंडिया ने स्टॉक स्प्लिट के लिए 24 फरवरी 2023 की तारीख को ही रिकॉर्ड डेट तय किया है। कंपनी के एक शेयर का बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। बता दें, कल केबीएस इंडिया के शेयरों अपर सर्किट पर थे। जिसकी वजह से कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की उछाल के साथ 96.30 रुपये के लेवल पर पहुंच गया।