ऐप पर पढ़ें
कंपनियों को जब लगता है कि उनके शेयरों की वैल्यू बहुत अधिक हो गई है। तब वो स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) का निर्णय करती हैं। इस हफ्ते ऐसी 5 कंपनियां हैं शेयर बाजार में एक्स-स्प्लिट के रूप में ट्रेड करेंगी। आइए जानते हैं कि वो 5 कंपनियां कौन-कौन सी हैं। और इनका रिकॉर्ड डेट कब है?
1- ओसिया हाइपर रिटेल (Osia Hyper Retail)
शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटा जाएगा। जिसके बाद स्टॉक की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये हो जाएगी। कंपनी ने इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 13 मार्च 2023 तय किया है।
2- मेडिको रेमिडिस (Medico Remedies)
कंपनी अपने शेयरों को 5 हिस्सों में बांटने जा रही है। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 16 मार्च 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है।
यस बैंक का बढ़ेगा भाव या निवेशक छोड़ेंगे साथ? आज हट सकता है सुरक्षा कवच
3- श्री सीमेंट
स्टॉक स्प्लिट के लिए कंपनी ने 16 मार्च 2023 की तारीख का ऐलान किया है। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 शेयर को हिस्सों में बांटने की मंजूरी दी है।
4- हाई-टेक पाइप्स
इस कंपनी के शेयरों का भी बंटवारा 10 हिस्सों में किया जाएगा। जिसके बाद स्टॉक की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी। बता दें, रिकॉर्ड डेट 17 मार्च 2023 तय किया गया है।
5- विवांता इंडस्ट्रीज
कंपनी अपने शेयरों को 10 हिस्सों में बांटेगी। इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट 17 मार्च 2023 तय किया गया है।