HomeShare Market49% के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक, कंपनी अब...

49% के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है यह स्टॉक, कंपनी अब 5 टुकड़ों में बांटेगी शेयर 

ऐप पर पढ़ें

Stock Split Updates: स्मॉल कैप कंपनी राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड (Radhika Jeweltech Ltd) ने अपने शेयरों के बंटवारे का फैसला किया है। कंपनी शेयर बाजार में इस समय अपने 52 वीक हाई से 49 प्रतिशत डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है। बता दें, कंपनी का मार्केट कैप 348.10 करोड़ रुपये का है। यह कंपनी गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी से जुड़े कारोबार में हैं।

कितने टुकड़ों में होगा शेयरों का बंटवारा? (Radhika Jeweltech Ltd Stock Split) 

राधिक ज्वेलटेक लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कह है, “23 मार्च को कंपनी की बोर्ड मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू एक शेयर को 5 हिस्सों में बांटने का फैसला किया गया है। इस बंटवारे के बाद कंपनी की फेस वैल्यू घटकर 2 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।” बता दें, इस स्टॉक स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान होना अभी बाकि है। 

6 कंपनियां बाटेंगी मुनाफा, एक्स-डिविडेंड डेट इसी हफ्ते 

तीसरी तिमाही में कैसा रहा है कंपनी का प्रदर्शन? 

दिसंबर 2022 की तिमाही में कंपनी का नेट नेट इनकर 95.50 करोड़ रुपये था। 2021 की दिसंबर तिमाही में कंपनी की कुल कमाई 92.04 करोड़ रुपये की थी। कंपनी के कुल खर्च की बात करें तो तीसरी तिमाही में यह 80.46 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, राधिका ज्वेलटेक लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 10.86 करोड़ रुपये चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में रहा है। 

सस्ता हो गया है स्टॉक

शुक्रवार को कंपनी के शेयर 3.02 प्रतिशत की गिरावट के साथ 147.50 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहे थे। शेयर बाजार में राधिका ज्वेलटके का 52 वीक हाई 290.60 रुपये प्रति शेयर है। वहीं, 52 वीक लो 130 रुपये प्रति शेयर है। मौजूदा समय में कंपनी 52 वीक हाई से 49.24 प्रतिशत के डिस्काउंट पर ट्रेड कर रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular