HomeShare Market4,700 रुपये पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा बंपर...

4,700 रुपये पर जाएगा यह शेयर, अभी दांव लगाने से होगा बंपर मुनाफा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो 

Stock to buy: नवीन फ्लोरीन के शेयरों (Navin Fluorine) में आज तेजी देखी गई और यह 3,750 रुपये पर पहुंच गया है। इस केमिकल स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस बुलिश हैं और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। ब्रोकरेज आनंद राठी के मुताबिक, हाई प्राइस वाले कारोबार में निवेश, CRAMS में मजबूत ऑर्डर, मजबूत R&D प्रोडक्ट पाइपलाइन और FY23 में MPP और HPP से रेवेन्यू की शुरुआत को देखते हुए नवीन फ्लोरीन के शेयर लंबी अवधि में शानदार रिटर्न दे सकते हैं। 

4,700 रुपये पर जाएगा शेयर
आनंद राठी के मुताबिक, नवीन फ्लोरीन के शेयर आने वाले दिनों में 4,700 रुपये पर जा सकते हैं। ब्रोकरेज फर्म ने इस केमिकल स्टॉक पर 4,700 रुपये का टारगेट प्राइस देते हुए बाय रेटिंग दी है। यानी अभी दांव लगाने से निवेशकों को 25.33% का मुनाफा हो सकता है। ब्रोकरेज के मुताबिक,  कंपनी फ्लोरीन रसायन विज्ञान के नए सेक्टर में मौके की तलाश में है। इसने एक प्रमुख फ्लोरो-रासायनिक अणु के निर्माण और सप्लाई के लिए एक टाईअप  की भी घोषणा की है।

यह भी पढ़ें- ₹310 के पार जाएगा टाटा ग्रुप का यह मल्टीबैगर शेयर, अभी सस्ते में मिल रहा स्टॉक, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लो 

कंपनी के शेयर प्राइस हिस्ट्री
नवीन फ्लोरीन के शेयरों में एक साल की अवधि में लगभग 17% की वृद्धि हुई है। हालांकि, 2022 (वर्ष-दर-तारीख या YTD) में अब तक के स्टॉक में 10% से अधिक की गिरावट आई है। वहीं, कंपनी के शेयर ने पिछले पांच साल में 522.20% का रिटर्न दिया है। पांच साल पहले कंपनी के शेयर की कीमत 602 रुपये थी। 
 

संबंधित खबरें

RELATED ARTICLES

Most Popular