HomeShare Market45 रुपये का IPO 120 रुपये पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन...

45 रुपये का IPO 120 रुपये पर हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 166% का तगड़ा फायदा

ऐप पर पढ़ें

एल्युमीनियम रिसाइक्लिंग बिजनेस से जुड़ी एक कंपनी के आईपीओ (IPO) की मार्केट में धमाकेदार एंट्री हुई है। कंपनी के शेयर तगड़े प्रीमियम के साथ बाजार में लिस्ट हुए हैं। यह कंपनी बहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज (Baheti Recycling Industries) है। कंपनी के शेयर NSE SME एक्सचेंज पर 166.67 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए हैं। यानी, बहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के शेयरों ने पहले ही दिन निवेशकों को मालामाल कर दिया है। 

45 रुपये था IPO का प्राइस बैंड, 126 रुपये तक पहुंचे शेयर
बहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ का प्राइस बैंड 45 रुपये था। कंपनी के शेयर गुरुवार 8 दिसंबर 2022 को 166.67 पर्सेंट के प्रीमियम के साथ 120 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। यानी, बहेती रिसाइक्लिंग के शेयरों में पैसा लगाने वाले इनवेस्टर्स को पहले ही दिन हर शेयर पर 75 रुपये का लिस्टिंग गेन हुआ है। दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयरों ने 126 रुपये के हाई को भी छुआ। फिलहाल, बहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज (Baheti Recycling Industries) के शेयर 153.33 पर्सेंट की तेजी के साथ 114 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पहले ही दिन इस IPO ने किया मालामाल, हर शेयर पर 16% का मुनाफा

435 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ का रिटेल कोटा
बहेती रिसाइक्लिंग इंडस्ट्रीज के आईपीओ को लोगों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। कंपनी के पब्लिक इश्यू में रिटेल इनवेस्टर्स को कोटा 435.65 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, नॉन इंस्टीट्यूशनल बायर्स का कोटा 259.21 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 12.42 करोड़ रुपये का यह आईपीओ टोटल 347.53 गुना सब्सक्राइब हुआ था। आईपीओ में 3000 शेयरों की लॉट थी। कंपनी का आईपीओ 28 नवंबर 2022 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और यह 30 नवंबर तक ओपन रहा। कंपनी के शेयरों को लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है।

यह भी पढ़ें- 30 रुपये के प्राइस बैंड वाले इस IPO पर आज से लगा सकते हैं दांव, चेक करें ग्रे मार्केट भाव

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular