HomeShare Market444 करोड़ रुपये का मिला काम, इस छोटी कंपनी के शेयरों में...

444 करोड़ रुपये का मिला काम, इस छोटी कंपनी के शेयरों में आई तूफानी तेजी, नई ऊंचाई पर पहुंचे

ऐप पर पढ़ें

जीई पावर इंडिया लिमिटेड के शेयरों में बुधवार को जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 13 पर्सेंट की तेजी के साथ 181 रुपये पर पहुंच गए हैं। जीई पावर इंडिया (GE Power India) के शेयरों का यह 52 हफ्ते का नया हाई लेवल है। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक बड़ा काम मिलने की वजह से आई है। जीई पावर इंडिया लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 97.45 रुपये है। 

कंपनी को मिला है 444 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट
जीई पावर इंडिया लिमिटेड को गुजराज स्टेट इलेक्ट्रिसिटी कॉरपोरेशन से 444 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट के लिए लेटर ऑफ इंटेंट (LOI) मिल गया है। एक्सचेंज फाइलिंग में जीई पावर इंडिया ने बताया है कि उसे इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) बेसिस पर एफजीडी सिस्टम के डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चर, सप्लाई, पैकेजिंग एंड फॉरवर्डिंग, इंस्टॉलेशन, कमीशनिंग और पीजी टेस्टिंग के लिए कॉन्ट्रैक्ट मिला है। 

यह भी पढ़ें- IPO खुलने से पहले ही 73% का फायदा, 54-57 रुपये है इसका प्राइस बैंड

30 महीने में पूरा किया जाना है ऑर्डर
जीई पावर इंडिया लिमिटेड (GE Power India) को यह ऑर्डर, लेटर ऑफ इंटेंट की तारीख से 30 महीने के भीतर पूरा करना है। कॉन्ट्रैक्ट की बेसिक वैल्यू 444 करोड़ रुपये है। पिछले 6 महीने में जीई पावर इंडिया के शेयरों में अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर इस अवधि में 43 पर्सेंट चढ़ गए हैं। जीई पावर इंडिया के शेयर 2 फरवरी 2023 को 126.80 रुपये पर थे, जो कि 2 अगस्त 2023 को बीएसई में 181 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी का मार्केट कैप 1210 करोड़ रुपये है। 
 
यह भी पढ़ें- ₹100 का डिविडेंड दे रही यह कंपनी, रॉकेट बन गया शेयर, निवेशक गदगद 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें। 

RELATED ARTICLES

Most Popular