HomeShare Market440% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, LIC को हुआ तगड़ा मुनाफा, बीमा कंपनी...

440% चढ़ गया यह मल्टीबैगर, LIC को हुआ तगड़ा मुनाफा, बीमा कंपनी के पास इसके 8 लाख से ज्यादा शेयर

ऐप पर पढ़ें

किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में पिछले एक साल से अच्छी तेजी बनी हुई है। कंपनी के शेयर पिछले एक साल में 22 रुपये से बढ़कर 110 रुपये के पार पहुंच गए हैं। किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में 440 पर्सेंट से ज्यादा रिटर्न दिया है। सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने स्मॉलकैप कंपनी पर बड़ा दांव लगाया है। एलआईसी की किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी में 1.26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। 

एक साल में 1 लाख रुपये के बने 5 लाख रुपये से ज्यादा
किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयर 14 जून 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 21.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2023 को बीएसई में 121.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 1 साल से भी कम में निवेशकों को 440 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 14 जून 2022 को किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने इनवेस्टमेंट को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा बढ़कर 5.56 लाख रुपये पहुंच जाता। 

यह भी पढ़ें- 51 से 54 रुपये प्राइस बैंड, ₹42 का हर शेयर पर फायदा! आज से IPO ओपन

इस साल अब तक शेयरों में 85% का उछाल
किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में इस साल अब तक करीब 85 पर्सेंट का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 2 जनवरी 2023 को बीएसई में 64.35 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 16 मई 2023 को बीएसई में 121.25 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं। पिछले 6 महीने में किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के शेयरों में 77 पर्सेंट का उछाल आया है। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 40 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। 

यह भी पढ़ें- ₹5 के इस सस्ते शेयर को खरीदने की मची लूट, हर दिन लग रहा 20% का अपर सर्किट, 67% चढ़ा भाव

LIC के पास कंपनी के 8.34 लाख शेयर
मार्च 2023 तिमाही के लेटेस्ट शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, सरकारी बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) के पास किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी के 8,34,457 शेयर या 1.26 पर्सेंट हिस्सेदारी है। किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 49.51 पर्सेंट है। वहीं, पब्लिक शेयरहोल्डिंग 50.49 पर्सेंट है। 

डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।

RELATED ARTICLES

Most Popular